आधार कार्ड बनवाने में भरी जानकारी गलत, जानते हैं अपडेशन का पूरा न‍ियम

Utility News in hindi: आाधार कार्ड में ज्‍यादातर डेट ऑफ बर्थ, नाम की स्पेलिंग, उम्र ऐसी कुछ चीजें गलत हो जाती हैं. इस छोटी सी गलती की वजह से स्‍कूल में एडमिशन तक नहीं होते और न ही सरकार की फ्री योजनाओं का लाभ म‍िलता है. तो जानते हैं इस बारे में न‍ियम.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
addhar card

आधार कार्ड बनवाने में भर दी जानकारी गलत, जानते हैं अपडेशन का पूरा न‍ियम Photograph: (social media)

Utility News in hindi: आज की रोजमर्रा की ज‍िंदगी में हमें कई डॉक्‍यूमेंट्स की जरूरत होती है ज‍िसमें पैन कार्ड, ड्राइव‍िंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट और आधार कार्ड महत्‍वपूर्ण हैं. यद‍ि हमें इनमें से यद‍ि क‍िसी एक डॉक्‍यूमेंट की जरूरत सबसे ज्‍यादा पड़ती है तो वह है आधार कार्ड. शुरुआत में जब आधार कार्ड बने तो बहुत से गलत जानकार‍ियां भर दी थी लेक‍िन आज के समय में आधार कार्ड का सबसे ज्‍यादा इस्‍तेमाल होता है तो उसमें अपडेशन जरूरी होता है.

Advertisment

इस समय भारत की करीब 90 फीसदी आबादी के पास आधार कार्ड मौजूद है ज‍िसका इस्‍तेमाल स्‍कूल कॉलेज में एडम‍िशन, सरकारी योजनाओं का लाभ लेने और बैंक‍िंग में भी इस्‍तेमाल होता है.  UIDAI की ओर से इन्हें अपडेट करवाने का मौका द‍िया जाता है. लेक‍िन इसमें सवाल यह उठता है क‍ि हम एक बार में क‍ितनी चीजें अपडेट करवा सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: Oh No: बैंक ग्राहकों को बड़ा झटका, Bank Locker फीस में हुआ बदलाव, जानें SBI, HDFC समेत आपके बैंक में क्या लगेगा चार्ज

गलत जानकारी को कर सकते हैं अपडेट 

तो इसमें जानने वाली बात यह है क‍ि आाधार कार्ड में ज्‍यादातर डेट ऑफ बर्थ, नाम की स्पेलिंग, उम्र ऐसी कुछ चीजें गलत हो जाती हैं. इस छोटी सी गलती की वजह से स्‍कूल में एडमिशन तक नहीं होते और न ही सरकार की फ्री योजनाओं का लाभ म‍िलता है. इसल‍िए हमें यह जानना जरूरी है क‍ि क‍िन चीजों को हम एक साथ अपडेट करा सकते हैं और उसका क‍ितना चार्ज लगता है.

ये भी पढ़ें: बड़ा उलटफेर! सरकार ने रातोंरात फ्री राशन स्कीम में किया बदलाव, अनाज लेने का अब ये होगा नया नियम!

एक साथ कई गलतियां करा सकते हैं सही

तो इसमें UIDAI की ओर से स्‍पष्‍ट न‍ियम बने हैं. अपडेशन में किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं लगाई है.आधार कार्ड इस्तेमाल करने वाला कोई भी शख्‍स एक साथ चाहे तो सारी जानकारी अपडेट करवा सकता है और इसके लिए अलग से कोई फीस भी नहीं देनी होगी. तो अब समझ गए होंगे क‍ि अगर हमें आधार कार्ड में कुछ चेंज करवाना है तो उसके ल‍िए एक बार में ही तैयारी करके जाना होता है.

ये भी पढ़ें: क्‍या आपके खाते में हर महीने आ रहा है पीएफ का पैसा? ऐसे करें चेक

ये भी पढ़ें: Zomato, Swiggy और blinkit की तरह OLA भी करेगी 10 म‍िनट में ये काम

ये भी पढ़ें: कुर‍ियर मामले में न करें ये गलती, वर्ना हो सकता है बैंक अकाउंट खाली

latest utility news today Utility News Headlines Utility News Lates aadhar card utility breaking news Utility News Latest News utility news utility news in hindi Utilities news Latest Utility News aadharcard utility news in hindi matlab ki baatutility news aadhar card center near me Utilities utility breking news aadhar card changes Utilities news in Hindi utility Utilities news in hidni aadhar card authentication aadhar card address change online Aadhar Card For Kids utility newss aadhar benefits Aadhar Card Latest News Aadhar card link
      
Advertisment