Utility News in Hindi: अक्सर सर्दियों में बाइक बहुत देर बाद स्टार्ट होती है खासकर, सुबह और रात के वक्त. बाइक स्टार्ट होने में देरी होने पर हमारा दिमाग तो खराब होता ही है, कहीं पहुंचने की जल्दी है तो फिर डबल परेशानी का सामना करना पड़ता है. आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन टिप्स में बारे में जिन्हें अपनाकर हम इस प्रॉब्लम से निजात पा सकते हैं.
तो इस समस्या का सबसे पहला उपाय है कि आप बाइक की सर्विसिंग ठंड आने से पहले ही करवा लें जिससे बाइक की परफॉर्मेंस अच्छी होती है. यह तरीका अपनाने से आपकी मोटरबाइक सर्दियों के सीजन में भी जल्दी और आसानी से चालू हो जाएगी और इसमें आपको किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: कुरियर मामले में न करें ये गलती, वर्ना हो सकता है बैंक अकाउंट खाली
चॉक के इस्तेमाल से करें बाइक स्टार्ट
बाइक की सर्विसिंग के बाद बाइक के जल्दी स्टार्ट होने का जाे दूसरा फैक्टर है, वह है चॉक. चॉक का इस्तेमाल करने से ईंधन अच्छी तरह से जलता है जिससे बाइक स्टार्ट हो जाती है. ठंड में बाइक को स्टार्ट करने के बाद उसे कुछ समय तक न्यूट्रल पर छोड़ देना होता है जिससे बाइक का इंजन अच्छी तरह से काम करता है.
ये भी पढ़ें: Zomato, Swiggy और blinkit की तरह OLA भी करेगी 10 मिनट में ये काम
बैटरी और स्पार्क प्लग के मामले में यह है टिप्स
अगर आपकी बाइक की बैटरी पुरानी हो गई है तो भी बाइक स्टार्ट होने में प्रॉब्लम होती है. इसलिए जरूरी है कि उसे भी सर्दियों से पहले बदलवा लें. सर्दियों के सीजन में बैटरी की क्षमता बहुत कम हो जाती है. फिर आपको स्पार्क प्लग की भी समय-समय पर सफाई करनी चाहिए. यदि स्पार्क प्लग खराब या गंदा हो चुका होता है तो बाइक को चालू करने में परेशानी होती है. वहीं, इस मामले में जो जरूरी चीज है वह है कि आपको लंबे समय में बाइक को बंद नहीं रखना चाहिए. हमें कोशिश करनी चाहिए कि बाइक को कुछ ही दिनों का गैप देकर थोड़ी दूर जरूर चलानी चाहिए.
ये भी पढ़ें: बड़ा उलटफेर! सरकार ने रातोंरात फ्री राशन स्कीम में किया बदलाव, अनाज लेने का अब ये होगा नया नियम!
ये भी पढ़ें: Oh No: बैंक ग्राहकों को बड़ा झटका, Bank Locker फीस में हुआ बदलाव, जानें SBI, HDFC समेत आपके बैंक में क्या लगेगा चार्ज