Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 13 जनवरी से दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले महाकुंभ की शुरुआत हो रही है. महाकुंभ के कारण उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से दो विशेष बसें आज से शुरू होने वाली है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के बाद ये बसे हरिद्वार, लखनऊ और रायबरेली होते हुए प्रयागराज जाएंगी. उत्तराखंड परिवहन निगम की प्रबंध निदेशक रीना जोशी ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया.
Mahakumbh 2025: ये रहेगा बसों का किराया
विशेष बसों में एक बस साधारण होगी, रोज सुबह 10 बजे ये रवाना होगी. दूसरी बस सुपर डीलक्स वॉलवो बस है, जो रोज शाम पांच बजे दून आईएसबीटी से रवाना होगी. वॉल्वो बस का किराया 2,279 रुपये तो साधारण बस का किराया 1,160 रुपये प्रति यात्री होगा. वॉल्वो बस से आप दून से प्रयागराज 16 घंटे में तो साधारण बस से दून आप 18 से 19 घंटे में पहुंच जाएंगे.
Mahakumbh 2025: 13 जनवरी से प्रयागराज में शुरू हाे रहा है महाकुंभ
भव्य और दिव्य महाकुंभ के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परिवहन सचिव को निर्देश दिए थे कि हरिद्वार और देहरादून से प्रयागराज के लिए सीधी बस चलाई जाए. सीएम के निर्देशों के बाद से आज से सर्विस शुरू होने जा रही है.
Mahakumbh 2025: यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रख रही है सरकार
यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर दोनों बसों पर दो-दो चालक रहेंगे. साधारण बस सुबह 10 बजे दून से रवाना होगी, जो अगले दिन सुबह पांच बजे प्रयागराज पहुंचेगी. वहीं, वोल्वो शाम पांच बजे शुरू होगी, जो सुबह नौ बजे प्रयागराज पहुंचेगी.
Mahakumbh 2025: 13 जनवरी से शुरू होगा शाही स्नान
महाकुंभ में शाही स्नान का बहुत महत्व है. शाही स्नान में पहले साधु-संत स्नान करेंगे. इसके बाद श्रद्धालु मां गंगा में डुबकी लगा सकते हैं. इस बार 13 जनवरी को पहला, दूसरा- 14 जनवरी, तीसरा- 29 जनवरी, चौथा- तीन फरवरी, पांचवा- 12 फरवरी और आखिरी और छठां शाही स्नान 26 फरवरी को होगा.