/newsnation/media/media_files/2025/01/07/bq98XRymhik0XqLJUSRn.png)
Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ शुरू होने वाला है. 13 जनवरी से प्रयागराज में भव्य धार्मिक मेला शुरू हो जाएगा. यहां साधु-संतों के साथ-साथ दुनिया भर से श्रद्धालु आएंगे. इसके लिए होटल की बुकिंग भी शुरू हो गई है. लेकिन अगर आपने यहां हल्की सी भी लापरवाही की तो आपको बड़ा झटका लग सकता है. क्योंकि महाकुंभ आते ही साइबर ठग एक्टिव हो गए हैं. होटल बुकिंग के नाम पर ठगों ने ठगी शुरू कर दी. पुलिस ने इस वजह से एडवाइजरी जारी कर दी है.
उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपील की है कि श्रद्धालु पंजीकृत वेबसाइट से ही होटलों की बुकिंग करें. साइबर स्कैम को लेकर उन्होंने लोगों को आगाह किया है. यूपी पुलिस ने एक्स पर ट्वीट भी किया है. उन्होंने एक्स पर कहा है कि महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएं लेकिन साइबर स्कैमर्मस के जाल में मत फंसिए. सिर्फ रजिस्टर्ड वेबसाइट से बुकिंग कराएं. नहीं तो साइबर ठग अपना ठिकाना भी गायब कर सकते हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस ने पंजीकृत वेबसाइटों की लिस्ट भी साझा की है. यहां आप फोन करके सीधे बुकिंग कर सकते हैं.
Mahakumbh 2025: कैसे हो रही ठगी
ऐसे कई मामले आए हैं, जिसमें साइबर ठग लोगों से होटल बुकिंग के नाम पर ठगी कर रहे हैं. उन लोगों ने कई सारी फर्जी वेबसाइट भी बना ली है. इसमें क्लिक करते ही आपके खाते की जानकारी साइबर स्कैमर्स को मिल जाती है और देखते ही देखते आपका पूरा खाता खाली हो जाता है.
महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएं, लेकिन साइबर स्कैम के जाल में न फंसें!
— UP POLICE (@Uppolice) January 5, 2025
सिर्फ पंजीकृत वेबसाइट से बुकिंग कराएं, वरना साइबर ठग आपका ठिकाना भी गायब कर सकते हैं।
सतर्क रहें, सुरक्षित रहें!
प्रयागराज महाकुंभ में ठहरने के अधिकृत स्थानों की सूची निम्न लिंक से डाउनलोड… pic.twitter.com/9X6XzY7nxy
इसके अलावा, साइबर ठग कई बार ऑनलाइन नंबर देखते हैं. उस पर कॉल करते हैं तो नंबर साइबर ठग उठाते हैं और उन्हें बुकिंग के नाम पर पेमेंट मांगते हैं. लोग उनके बहकावे में आकर पेमेंट कर देते हैं. बाद में वे मौके पर जाते हैं तो पता चलता है कि होटल बुक ही नहीं हुआ है.
ये हैं प्रयागराज के रजिस्टर्ड होटलों की लिस्ट
क्या आप #महाकुंभ2025 में आने की योजना बना रहे हैं?
— Cyber Dost (@Cyberdost) January 7, 2025
प्रयागराज में सरकार द्वारा पंजीकृत होटल, धर्मशाला और गेस्टहाउस की सूची, पता और संपर्क नंबर के साथ देखें। अज्ञात स्रोतों से बचें।किसी भी धोखाधड़ी की शिकायत 📞1930 या https://t.co/pVyjABu4od पर रिपोर्ट करें।#I4C#MahakumbhMelapic.twitter.com/kaNFkAFlyX
Mahakumbh 2025: साइबर ठगी से कैसे बचे
- हमेशा रजिस्टर्ड वेबसाइट्स का ही प्रयोग करें.
- ऑनलाइन होटल सर्च करने से पहले चेक कर लीजिए कि वेबसाइट तो कहीं फेक नहीं है.
- कई वेबसाइट देखने में एक जैसी होती है, इसलिए वेबसाइट की स्पेलिंग जरुर चेक करें.
- पेमेंट होटल पहुंचने के बाद ही करें.
- महाकुंभ के लिए कुछ होटल्स को वेरीफाई किया गया है, जिन्हें आप बुक कर सकते हैं.