New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/13/OqXXkEDpJreaOq6rg9y1.jpg)
Aadhar Card
आधार कार्ड भारत में सर्वमान्य दस्तावेज है. यह इतना महत्वपूर्ण है कि बिना इसके आप न तो कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं न ही सिम, न ही किसी सरकारी योजना का लाभ ले सकते हैं और न ही घर. आधार कार्ड यूआईडीएआई जारी करता है. आधार कार्ड बनवाते समय कई बार लोगों से गलती है, जिसे बाद में बदलवाना पड़ता है. लेकिन ध्यान देने वाली बात है कि आधार में दो तरह से जानकारियां अपडेट होती हैं, एक- जिसे आप एक ही बार अपडेट कर सकते हैं. वहीं कुछ जानकारियों को आप कई बार भी अपडेट कर सकते हैं.
Advertisment
आज न्यूजनेशन आपको बताएगा कि आधार कार्ड में कौन सी जानकारियां आप सिर्फ एक बार बदल सकते हैं और कौन सी चीजों को आप कई बार बदल सकते हैं.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- 8th Pay Commission: 10 साल की जगह हर पांच साल में गठित हो वेतन आयोग, कर्मचारी महासंघ ने पीएम मोदी से की बड़ी मांग
इन जानकारियों को सिर्फ एक बार ही बदलने की अनुमति
- नाम (Name): आधार कार्ड में नाम सिर्फ एक बार ही अपडेट किया जा सकता है. नाम आप सिर्फ एक बार अपडेट कर सकते हैं.
- जन्मतिथि (Date of Birth): आधार कार्ड में जन्मतिथि भी एक ही बार अपडेट की जा सकती है.
- लिंग (Gender): आधार कार्ड में अगर आपका लिंग गलत हो गया है तो एक बार उसे बदल सकते हैं.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: महाकुंभ में शाही स्नान करने की कर रहे हैं प्लानिंग, तो सबसे पहले करें ये जरुरी काम
ये जानकारियां आप एक से अधिक बार भी कर सकते हैं अपडेट
- मोबाइल नंबर (Mobile Number): मोबाइल नंबर आप कितने बार भी अपडेट कर सकते हैं. मोबाइल नंबर अपडेट करने की प्रक्रिया आसान है.
- ईमेल आईडी (Email ID): ईमेल आईडी को भी आप कितने बार भी अपडेट कर सकते हैं. आप कई बार अपडेट कर सकते हैं.
- पता (Address): पता भी आप कई बार अपडेट कर सकते हैं. जब भी आप अपना एड्रेस बदल रहे हैं तो आप आधार में उसे अपडेट कर सकते हैं.
आधार अपडेट करने की प्रक्रिया
आधार अपडेट करने के दो तरीके होते हैं, एक ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन
- ऑनलाइन अपडेट: आपको यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आप अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं. वेबसाइट पर लॉगिन करने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा.
- ऑफलाइन अपडेट: आप अगर ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं तो आप करीबी आधार सेवा केंद्र पर जा सकते हैं. यहां आप अपनी जानकारी अपडेट कर सकते हैं.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के निधन पर पाकिस्तान ने कह दी बड़ी बात, सुनकर चौंक पड़ेंगे आप
free Aadhar Card Update
aadhar card update
aadhar card
Aadhar Card update news in hindi
Aadhar Card update news