इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
IND vs ENG: ये नहीं देखा तो क्या देखा, Team India की ऐतिहासिक जीत पर विवेक राजदान की यादगार कमेंट्री की Video हुआ वायरल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बाल पकड़कर अपनी सास में बरसाए थप्पड़ व लात
MS Dhoni Birthday: धोनी का बाइक कलेक्शन है जबरदस्त, 1 मिनट 49 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए
लाखों श्रद्धालुओं ने महाप्रभु जगन्नाथ के किए दर्शन, मनोकामना होगी पूरी : संबित पात्रा
पुरी वैश्विक अध्यात्म और स्वास्थ्य गंतव्य के रूप में उभरने के लिए तैयार : मुकेश महालिंग

8th Pay Commission: 10 साल की जगह हर पांच साल में गठित हो वेतन आयोग, कर्मचारी महासंघ ने पीएम मोदी से की बड़ी मांग

8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के महासंघ ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने एक बड़ी मांग कर डाली है. उन्होंने कहा कि वेतन आयोग अब 10 की बजाये हर पांच साल में गठित की जाए.

8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के महासंघ ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने एक बड़ी मांग कर डाली है. उन्होंने कहा कि वेतन आयोग अब 10 की बजाये हर पांच साल में गठित की जाए.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
8th Pay Commission big update Employees Team demands salary revise in every Five Years

PM Modi

8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों और लेबर महासंघ ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में आठवें वेतन आयोग के गठन की अपील की है. बढ़ती महंगाई और करेंसी वैल्युएशन में गिरावट को ध्यान में रखते हुए ये मांग की गई है. महासंघ ने बताया कि विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारी इस परेशानी से जूझ रहे हैं. महासंघ 130 से अधिक संगठनों का प्रतिनिधित्व करता है. सभी 130 संगठन सैलरी रिवीजन की मांग कर रहे हैं.

Advertisment

महासंघ ने महंगाई और सैलरी रिव्यू की आवश्यकता जताई

महासंघ के अनुसार, केंद्रीय कर्मचारियों का वेतन आखिरी बार एक जनवरी 2016 को संशोधित हुआ था. तब से अब तक महंगाई भत्ता 53 फीसदी से अधिक हो गया है. कोविड-19 के बाद से महंगाई और बढ़ी है. ब्याज दरों के बढ़ने से कर्मचारियों की आमदनी की क्रय शक्ति काफी ज्यादा प्रभावित हुईं हैं. महंगाई और आर्थिक स्थिति के बदलने से सैलरी रिवीजन की आवश्यकता और जरुरी हो गईं हैं. 

हर पांच साल में रिवाइज हो सैलरी

महासंघ का कहना है कि केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी ऐसी होनी चाहिए कि देश की आला प्रतिभा सरकारी सेवाओं की ओर आकर्षित हो. इसलिए हर पांच साल में सैलरी रिवीजन की प्रक्रिया अनिवार्य होनी चाहिए. 

समय से शुरू हो प्रक्रिया, जिससे प्रोसेस में समय वेस्ट न हो

वेतन आयोग के गठन और इसके कार्यान्वयन में लगने वाला समय स्वाभाविक है. पिछली बार रिपोर्ट तैयार करने में आयोग को दो साल लग गए और लागू करने में सरकार को छह माह से अधिक का समय लग गया था. इस वजह से टाइम पर प्रोसेस शुरू करना जरुरी हो जाता है, जिससे एक जनवरी 2026 से प्रभावी रूप से सैलरी रिवाइज हो सके. महंगाई और बदलती आर्थिक स्थिति ने कर्मचारियों और पेंशनर्स की जिंदगी को मुश्किल बना दिया है. आठवें वेतन आयोग के गठन से कर्मचारियों का जीवन आसान बनेगा. 

 

8th Pay Commission 8th pay commission latest news 8th pay commission news 8th pay commission update 8th pay commission date
      
Advertisment