Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के निधन पर क्या बोला पाकिस्तान, भारतीय होने पर आपको होगा गर्व

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर पाकिस्तानी नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए क्या कुछ कहा, आइये जानते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Pakistan PTI Leader Fawad Choudhary Reacts on Manmohan Singh death

PTI Leader Fawad Choudhary

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है. उनके निधन से हर कोई दुखी है. देश-विदेश से उनके निधन पर प्रतिक्रिया आ रही है. पाकिस्तान से भी सिंह के निधन पर प्रतिकिया आई है. इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता फवाद चौधरी ने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की है. फवाद चौधरी ने एक्स पर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं. 

Advertisment

जानें क्या बोले पाकिस्तानी नेता

फवाद चौधरी ने एक्स पर लिखा कि डॉ. मनमोहन सिंह के निधन का सुनकर दुख हुआ है. जिस आर्थिक स्थिरता का भारत आज आनंद ले रहा है, वह काफी हद तक उनकी दूरदर्शी नीतियों के कारण ही साकार हो पाईं हैं. उनका जन्म झेलम के गाह गांव में हुआ है. उनका गांव अब पाकिस्तान के हिस्से वाले पंजाब के चकवाल में पड़ता है. झेलम के बेटे का इतने बड़े मुकाम पर होना एक प्रेरणा है. 

Abdul Rehman Makki: भारत के मोस्ट वॉन्टेड अब्दुल रहमान मक्की की मौत, लाहौर में ऐसे तोड़ा दम, 26/11 का आरोपी था आतंकी

10 साल भारत के प्रधानमंत्री रहे, भारत को आर्थिक संकट से उबारा

बता दें, सिंह का जन्म 26 सितंब 1932 को अब के पाकिस्तान वाले हिस्से में हुआ था. उनकी शुरुआती शिक्षा गाह गांव में ही हुई. इसके बाद उन्होंने कैम्ब्रिज और ऑक्सफॉर्ड विश्वविद्यालयों से अपनी उच्च शिक्षा पूरी की. सिंह 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे.1991 में उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण की दिशा में ऐतािहासिक कदम उठाया. यह वही वक्त था, जब भारत आर्थिक संकट से जूझ रहा था. सिंह 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे हैं.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Rajasthan: गरीबों की मदद के लिए राजस्थान सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला, आप भी जानकर हो जाएंगे खुश  

  • उन्होंने देश से लाइसेंस राज खत्म किया. 
  • उन्होंने वैश्विक आर्थिक मंचों पर भारत को प्रतिस्पर्धी बनाया. 
  • उन्होंने आर्थिक विकास के लिए नए रास्ते खोले.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Chhattisgarh: महतारी वंदन योजना में फिर से लापरवाही, 1000 रुपये की जगह महिला को दिए जा रहे 500, पढ़ें खास खबर

Manmohan Singh Manmohan Singh Death Fawad choudhary
      
Advertisment