Aadhar Card Gandi Photo: ओह तो इस वजह से खराब आती है आधार कार्ड की फोटोज, चौंका देगा कारण

Aadhar Card Gandi Photo: आधार कार्ड भारत के अधिकांश व्यक्ति के पास है. आपने गौर किया होगा कि आधार कार्ड में फोटो बहुत गंदी आती है. लेकिन क्यों आइये जानते हैं कारण…

Aadhar Card Gandi Photo: आधार कार्ड भारत के अधिकांश व्यक्ति के पास है. आपने गौर किया होगा कि आधार कार्ड में फोटो बहुत गंदी आती है. लेकिन क्यों आइये जानते हैं कारण…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Aadhar Card Gandi Photo

File Photo With the help of AI

Aadhar Card Gandi Photo: भारत में रहने वाले लोगों के पास बहुत सारे दस्तावेज होते हैं. इन दस्तावेजों की जरुरत कभी न कभी पड़ती ही है. इनमें से कुछ दस्तावेज तो हर किसी के पास होते हैं. जैसे- आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड आदि. ये ऐसे दस्तावेज हैं, जो अधिकांश लोगों के पास है. 

Advertisment

आधार कार्ड को देखकर आपके मन में एक सवाल हमेशा कूदता होगा कि आखिर आप इतने हैंडसम या फिर क्यूट हैं तो आधार कार्ड पर लगी आपकी फोटो क्यों खराब आती है. तो इसका जवाब न्यूजनेशन आपको देगा… 

आधार कार्ड में लगे फोटोज की क्वालिटी बहुत खराब होती है. आप उस दस्तावेज में लगी फोटो को और असली व्यक्ति को देखेंगे तो जमीन आसमान का अंतर दिखाई देगा. आपको लगेगा ही नहीं कि दोनों एक ही व्यक्ति हैं. फोटो की क्वालिटी गंदी होने का कारण कोई रॉकेट साइंस नहीं है. बहुत ईजी जवाब है. 

Aadhar Card Gandi Photo: इस वजह से खराब आती है फोटोज

फोटो इसलिए खराब आती है क्योंकि दस्तावेद सरकारी कार्यालयों में बनाया जाता है. सरकारी दफ्तरों में इस्तेमाल होने वाले कैमरों की क्वालिटी बहुत खराब होती है. कैमरे का रेज्योलेशन कम होने के कारण ही फोटो खराब आती है. सरकारी दफ्तरों में तो ठीक से रोशनी भी नहीं आती है. खानापूर्ति के लिए बस फोटो खींच दी जाती है. इसके अलावा, एक और कारण है, जो बहुत जरुरी है. फोटो को डिजिटल तौर पर अपलोड किया जाता है. कार्ड पर प्रिंट करते वक्त इस वजह से उसकी क्वालिटी और बेकार हो जाती है. यह सब कुछ वजहे हैं, जिस वदह से फोटो की क्वालिटी खराब आती है.

Aadhar Card Gandi Photo: फोटोज की क्वालिटी इसलिए आती है अच्छी

वहीं, जब कोई व्यक्ति फोटो सेशन करवाता है तो वहां लाइटिंग सहित अन्य चीजों को पहले देखते हैं, जिससे फोटोज अच्छी आती हैं. 

aadhar card aadhar card changes
      
Advertisment