how to save money from salary: पूरे महीने सैलरी चलाने का सीक्रेट, बस इन 5 बातों का रखें ध्‍यान

अक्‍सर हम ऐसे छोटे-छोटे खर्च महीने में कर देते हैं ज‍िनकी जरूरत नहीं होती है. महीने के अंत में अगर हमने ह‍िसाब नहीं रखा तो यही रकम बहुत बड़ी बन जाती है. इसके ल‍िए हमें कुछ महीनों तक ऐसे सभी खर्चों को ल‍िखना चाह‍िए.

अक्‍सर हम ऐसे छोटे-छोटे खर्च महीने में कर देते हैं ज‍िनकी जरूरत नहीं होती है. महीने के अंत में अगर हमने ह‍िसाब नहीं रखा तो यही रकम बहुत बड़ी बन जाती है. इसके ल‍िए हमें कुछ महीनों तक ऐसे सभी खर्चों को ल‍िखना चाह‍िए.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
5 tips on how to save money from salary

पूरे महीने सैलरी चलाने का सीक्रेट, बस इन 5 बातों का रखें ध्‍यान Photograph: (social media )

अक्‍सर हमें श‍िकायत रहती है क‍ि हमारी सैलरी पूरे महीने चल ही नहीं पाती और महीने के अंति‍म द‍िनों में हमारा हाथ इतना तंग हो जाता है क‍ि अपने दोस्‍तों और साथ में काम करने वालों से उधार मांगना पड़ता है. क‍िसी के साथ ऐसी स्‍थ‍ित‍ि न आए और वह पूरे महीने न स‍िर्फ अपनी सैलरी चला सके बल्‍क‍ि साल के अंत में बड़ी रकम भी बचा सके, इसके ल‍िए आपको ये 5 तरीके अपनाने होंगे. इन तरीकों को अपनाकर आप धन की समस्‍या को हमेशा के ल‍िए बाय-बाय कह सकते हैं. 

Advertisment

तो सबसे पहले हम चलते हैं बेस‍िक सैलरी से. अगर क‍िसी की इनकम 50 हजार रुपये महीना है तो 25 हजार में जरूरी खर्चे, 15 हजार रुपये इंटरटेनमेंट और 10 हजार बचत में डालें. इतनी बचत हर महीने करने के बाद साल में एक लाख 20 हजार रुपये तो जुड़ ही जाएंगे, साथ में अच्‍छा खासा ब्‍याज भी म‍िलेगा. 

ये भी पढ़ें: Best Multibagger Stocks: एक लाख के इन्‍वेस्‍टमेंट पर इस शेयर ने बना द‍िया 5 साल में करोड़पत‍ि

अलग से खोलें सेव‍िंग अकाउंट 

अब आपने जो बचत की ही है, उसे सही तरीके से इन्‍वेस्‍ट करना होगा. आपको अपने सैलरी बैंक अकाउंट से अलग एक सेव‍िंग अकाउंट खोलना चाह‍िए ज‍िसमें सैलरी आते ही एक फ‍िक्‍स रकम जैसे 5 हजार या 10 हजार रुपये उसमें ट्रांसफर कर देनी चाह‍िए.  

ये भी पढ़ें: indian railway new time table: 1 जनवरी से आ रहा नया टाइम टेबल, यात्रा पर न‍िकलने से पहले करें चेक

क्रेड‍िट कार्ड के ट्रैप से बचें 

अगर आपकी सेव‍िंग नहीं भी हो पाती है तो क्रेड‍िट कार्ड का इस्‍तेमाल जरूरी चीजों के ल‍िए ही करें और ब‍िल भी सही समय पर चुकाएं. इससे क्रेड‍िट कार्ड के भारी ब्‍याज से आप बच सकेंगे और लोन ट्रैप में फंसने की गुंजाइश नहीं होगी.

छोटे खर्चों पर रखें नजर 

अक्‍सर हम ऐसे छोटे-छोटे खर्च महीने में कर देते हैं ज‍िनकी जरूरत नहीं होती है. महीने के अंत में अगर हमने ह‍िसाब नहीं रखा तो यही रकम बहुत बड़ी बन जाती है. इसके ल‍िए हमें कुछ महीनों तक ऐसे सभी खर्चों को ल‍िखना चाह‍िए और इसमें से गैरजरूरी खर्च को पहचान कर उन्‍हें कम कर देना चाह‍िए.

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार बांट रही 20 लाख का लोन, आवेदन का समझें तरीका

पार्ट टाइम काम से भी कमा सकते हैं पैसा 

अब आते हैं उस बात पर ज‍िसकी चर्चा कम ही होती है. अक्‍सर हम कहते हैं क‍ि हमारी सैलरी से हमारा खर्च ही नहीं चल पाता तो बचत कहां से करें. यह ब‍िलकुल सही बात है. ऐसे में हमें आय के दूसरे रास्‍ते तलाशने होंगे. अतिरिक्त आय के सोर्स से आपकी बचत और खर्चों को बैलेंस करने में मदद म‍िलती है. आप पार्ट-टाइम काम कर सकते हैं, साथ ही अपनी स्किल्स से फ्रीलांसिंग या ट्यूशन देकर आय का नया सोर्स बना सकते हैं.

utility news in hindi utility utility news utility news in hindi Utility News Latest News utility news News trending utility news Latest Utility News utility breaking news matlab ki baatutility news utility latest news utility hindi news Utilities Utilities news Latest Utility utility breking news Utilities news in Hindi Utilities news in hidni
      
Advertisment