Best Multibagger Stocks: एक लाख के इन्‍वेस्‍टमेंट पर इस शेयर ने बना द‍िया 5 साल में करोड़पत‍ि

शेयर मार्केट वैसे तो बड़ा जोख‍िम का काम है और इसमें आपकी पूंजी कब उड़ जाए, पता ही नहीं चलता. ऐसे में यद‍ि आपके हाथ में ऐसा शेयर आ जाए ज‍िसने 5 साल में ही एक लाख के एक करोड़ रुपये बना द‍िए हों तो फ‍िर इससे बेहतर क्‍या होगा?

शेयर मार्केट वैसे तो बड़ा जोख‍िम का काम है और इसमें आपकी पूंजी कब उड़ जाए, पता ही नहीं चलता. ऐसे में यद‍ि आपके हाथ में ऐसा शेयर आ जाए ज‍िसने 5 साल में ही एक लाख के एक करोड़ रुपये बना द‍िए हों तो फ‍िर इससे बेहतर क्‍या होगा?

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
Multibagger stocks

Best Multibagger Stocks: एक लाख के इन्‍वेस्‍टमेंट पर इस शेयर ने बना द‍िया 5 साल में करोड़पत‍ि Photograph: (social media)

Best Multibagger Stocks: शेयर मार्केट वैसे तो बड़ा जोख‍िम का काम है और इसमें आपकी पूंजी कब उड़ जाए, पता ही नहीं चलता. लेक‍िन यद‍ि क‍िस्‍मत बुलंद हो तो फ‍िर आपकी पूंजी इतनी तेजी से बढ़ती है क‍ि आप पूरी ज‍िंदगी इतना पैसा नहीं कमा सकते. ऐसा ही शेयर बाजार का स्‍टॉक है ज‍िसने बंपर र‍िटर्न द‍िया है. इसका नाम है अरुणज्योति वेंचर्स लिमिटेड (Arunjyoti Bio Ventures Ltd) ज‍िसने न‍िवेश्‍कों को करोड़पत‍ि बना द‍िया.

Advertisment

दरअसल, 5 साल में इस शेयर स्‍टॉक ने 1.59 रुपये से लेकर 190.10 रुपये तक का सफर तय किया है. इस तरह 5 साल से कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अब तक 11,850 फीसदी से ज्यादा का फायदा हुआ है. अगर किसी ने 5 साल पहले शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होंगे और अभी तक शेयर नहीं बेचा होगा तो निवेश क‍िए पैसे 1.19 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गए होंगे.

ये भी पढ़ें: indian railway new time table: 1 जनवरी से आ रहा नया टाइम टेबल, यात्रा पर न‍िकलने से पहले करें चेक

तेजी ने बनाया र‍िकॉर्ड 

अरुणज्योति वेंचर्स के शेयरों में बीते एक हफ्ते में 16.77 फीसदी की तेजी आई है. प‍िछले एक महीने में 45.23 फीसदी रिटर्न दिया है. 3 महीने में 41.81 फीसदी मजबूती आई है और इस साल अब तक 368.23 रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में इसमें 391.47 फीसदी उछाल आया है. इन शेयरों ने 3 साल में ही 9,905.26 फीसदी रिटर्न दिया है जो क‍ि शेयर न‍िवेशकों के ल‍िए अच्‍छी बात है.

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार बांट रही 20 लाख का लोन, आवेदन का समझें तरीका

कंपनी ने क‍िया है ये बड़ा ऐलान 

हाल ही में कंपनी ने शेयर बाजार को बताया था क‍ि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों को 10 हिस्सों में बांटा जाएगा. इसके लिए कंपनी ने अभी तक कोई भी रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया गया है. कंपनी का मार्केट कैप 354 करोड़ रुपये का है. इसमें शेयर का 52 वीक हाई 190.10 रुपये और 52 वीक लो 40.25 रुपये पर लगा है. तो आप भी अब ऐसे ही क‍िसी शेयर में इन्‍वेस्‍ट करने के ल‍िए तैयार हो जाएं. 

share market utility news in hindi utility utility news utility news in hindi Utility News Latest News trending utility news Latest Utility News latest utility news today Latest Share Market News share market kya hai Share Market Latest News utility latest news Multibagger Stocks utility hindi news Utilities Utilities news Share Market Big Bull Utilities news in Hindi Latest Share Market Update Utilities news in hidni share market india share market high Share market investment
      
Advertisment