1 फरवरी से बदलेंगे देश में ये 5 बड़े नियम, LPG-FASTag समेत इन चीजों पर पड़ेगा असर

1 फरवरी 2026 से देश के कई अहम नियमों में बदलाव होने वाला है. बजट दिवस के साथ ये बदलाव भी लागू होंगे जिनमें LPG, फास्टैग और सिगरेट इत्यादि चीजों पर टैक्स के नियम शामिल है. इस दिन से प्रॉपर्टी रजिस्ट्री के नियमों में भी बदलाव आएगा.

1 फरवरी 2026 से देश के कई अहम नियमों में बदलाव होने वाला है. बजट दिवस के साथ ये बदलाव भी लागू होंगे जिनमें LPG, फास्टैग और सिगरेट इत्यादि चीजों पर टैक्स के नियम शामिल है. इस दिन से प्रॉपर्टी रजिस्ट्री के नियमों में भी बदलाव आएगा.

author-image
Namrata Mohanty
New Update
rules changed from 1 february

rules changed from 1 february Photograph: (sora)

Rules Changed From 1st February: 1 फरवरी 2026 को देश में कई नए नियम लागू होने वाले हैं. इनका असर आम लोगों पर भी पड़ने वाला है. बजट दिवस के साथ इन बदलावों को भी लागू किया जाएगा. केंद्र सरकार ने इस बार गैस, टैक्स, Fastag और प्रॉपर्टी से जुड़े नियमों में परिवर्तन किया है. आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में विस्तार से.

Advertisment

पहली फरवरी से होंगे ये बदलाव

LPG सिलेंडर- 1 फरवरी से सबसे पहला बदलाव एलपीजी सिलेंडर के दामों में होगा. हर महीने की तरह माना जा रहा है कि फरवरी में भी गैस की नई कीमतों को जारी किया जा सकता है. 14 किलो वाले घरेलू सिलेंडर के दामों में संशोधन होने की आशंका है. इससे आम लोगों को घर खर्च में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें- नया Aadhaar App फुल वर्जन 28 जनवरी को होगा लॉन्च, घर बैठे मिलेंगी कई जरूरी सुविधाएं

CNG-PNG के दाम- पहली फरवरी से सीएनजी-पीएनजी और एटीएफ यानी हवाई ईंधनों की कीमत में संशोधन होगा. इसे तेल कंपनियां भी तेल के दामों को बढ़ा सकती हैं. ऐसे में लोगों को वाहन के लिए तेल का खर्च और हवाई यात्रा में ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. 

पान-मसाला, सिगरेट पर टैक्स- नए महीने में तीसरा बड़ा बदलाव पान-मसाला, सिगरेट, तंबाकू और अन्य नशीले पदार्थों पर नया उत्पाद शुल्क और उपकर लागू किया जाएगा. इससे इन चीजों के दाम भी बढ़ जाएंगे. 

FasTag यूजर्स को राहत- 1 तारीख से चौथा बदलाव फास्टैग को लेकर किया जाएगा. इसका इस्तेमाल करने वालों के लिए राहत की खबर है. अब इन्हें केवाईसी प्रोसेस को पूरा करने की जरूरत नहीं होगी. इससे इन लोगों को समय भी बचेगा.

जमीन रजिस्ट्री में बदलाव- 1 फरवरी से जमीन और प्रॉपर्टी खरीदने में आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है. अब रजिस्ट्री के समय सिर्फ खरीददार नहीं बल्कि विक्रेता और गवाहों को भी आधार वेरीफाई करवाना होगा. इतना ही नहीं सभी संबंधित कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीनों को भी UIDAI के सर्वर से जोड़ा जाएगा. फर्जी आधार कार्ड के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए भी इस प्रक्रिया में मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें-Indian Railway News: चार्ट बनने के बाद भी टिकट का वापस मिलेगा पैसा? जान लीजिए ये नियम

Rules change
Advertisment