नया Aadhaar App फुल वर्जन 28 जनवरी को होगा लॉन्च, घर बैठे मिलेंगी कई जरूरी सुविधाएं

New Aadhaar App: नया Aadhaar App फुल वर्जन 28 जनवरी को लॉन्च होगा। इसमें आधार अपडेट, डिजिटल पहचान और QR कोड वेरिफिकेशन जैसी सुविधाएं मिलेंगी.

New Aadhaar App: नया Aadhaar App फुल वर्जन 28 जनवरी को लॉन्च होगा। इसमें आधार अपडेट, डिजिटल पहचान और QR कोड वेरिफिकेशन जैसी सुविधाएं मिलेंगी.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
UIDAI aadhar App Launch

सांकेतिक तस्वीर

New Aadhaar App: आधार कार्ड से जुड़े करोड़ों यूजर्स के लिए बड़ी खबर है. UIDAI यानी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण जल्द ही नए Aadhaar App का फुल वर्जन लॉन्च करने जा रहा है. इस बात की जानकारी आधार ऑफिशियल के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई है. पोस्ट के मुताबिक, नया आधार ऐप 28 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. फुल वर्जन आने के बाद यूजर्स को कई ऐसी सुविधाएं मिलेंगी, जिनके लिए अभी तक आधार सेंटर जाना पड़ता था.

Advertisment

क्या है नए आधार ऐप की खासियत

नए आधार ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि इसमें आधार से जुड़ी कई जानकारियां घर बैठे अपडेट की जा सकेंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐप के फुल वर्जन में नाम, पता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जैसी डिटेल्स को अपडेट करने की सुविधा मिल सकती है. इससे लोगों को लंबी लाइन और समय की परेशानी से राहत मिलेगी.

यूजर फ्रेंडली है ये ऐप्लीकेशन

UIDAI ने इस ऐप को खास तौर पर यूजर फ्रेंडली बनाया है. यानी जो लोग पहली बार ऐप का इस्तेमाल करेंगे, उन्हें भी इसे चलाने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. एंड्रॉयड यूजर्स इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से और आईफोन यूजर्स ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकेंगे.

होटल में ऐप के जरिए कर सकते हैं चेक-इन

इंस्टाग्राम पोस्ट में यह भी बताया गया है कि नए Aadhaar App के आने के बाद आपको हर जगह फिजिकल आधार कार्ड लेकर चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. मान लीजिए आप घर से बाहर हैं और आधार कार्ड भूल गए हैं, लेकिन होटल में चेक-इन करना है. ऐसी स्थिति में नया आधार ऐप आपके बहुत काम आएगा. ऐप के जरिए डिजिटल तरीके से पहचान दिखाकर आसानी से चेक-इन किया जा सकेगा.

QR कोड वेरिफिकेशन सिस्टम भी जोड़ने का सिस्टम

इसके अलावा नए आधार ऐप में QR कोड वेरिफिकेशन सिस्टम भी जोड़ा जा सकता है. इस फीचर की मदद से किसी दूसरे व्यक्ति के आधार कार्ड की भी आसानी से जांच की जा सकेगी. यह सुविधा खास तौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद होगी, जो किराएदार रखते हैं या घर पर काम करने वाले सहायकों की पहचान सत्यापित करना चाहते हैं. QR कोड स्कैन करते ही यह पता चल जाएगा कि सामने वाला आधार असली है या नकली.

मिनटों में होंगे काम

कुल मिलाकर, नया Aadhaar App आम लोगों की रोजमर्रा की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. फुल वर्जन लॉन्च होने के बाद आधार से जुड़े कई काम अब मोबाइल से ही मिनटों में पूरे हो सकेंगे.

यह भी पढ़ें: Aadhar Card Updates: आधार कार्ड के लिए नए नियम जारी, Third Amendment Regulations, 2025 के तहत हुए यह बदलाव

Utility News New Aadhaar App
Advertisment