Kolkata Rape Case: कोलकाता के प्रतिष्ठित साउथ कोलकाता लॉ कॉलेज में 25 जून को सामने आए गैंगरेप के मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. 24 वर्षीय छात्रा के साथ कॉलेज परिसर के गार्ड रूम में यह जघन्य वारदात अंजाम दी गई, जिसकी जांच अब गंभीरता से शुरू हो चुकी है. पुलिस ने शनिवार को इस मामले में 5 सदस्यीय स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया है.
CCTV फुटेज से सामने आए अहम सुराग
कोलकाता पुलिस को हाथ लगे CCTV फुटेज में साफ देखा गया कि दो आरोपी पीड़िता को कॉलेज गेट से अंदर खींचकर ले जा रहे हैं. छात्रा ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया है कि तीन युवक इस घिनौने कृत्य में शामिल थे, जिनमें एक पूर्व छात्र मनोजीत मिश्रा है. जब वह उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था, उस समय दो अन्य आरोपी भी वहां मौजूद थे. पीड़िता ने रोते हुए उनसे रहम की गुहार लगाई, लेकिन आरोपियों ने उसकी एक न सुनी.
यह भी पढ़ें: RG Kar Doctor Rape-Murder Case: मृतका के पेरेंट्स ने वापस ली SC में दायर याचिका, फिर से जांच की थी मांग
गार्ड की भूमिका पर भी संदेह
घटना के वक्त कॉलेज का गार्ड मौके पर मौजूद था, लेकिन उसने छात्रा की कोई मदद नहीं की. पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है. अधिकारी उसके बयान से संतुष्ट नहीं हैं, जिससे उसके भूमिका पर संदेह और गहरा हो गया है.
राजनीतिक कनेक्शन और धमकी
पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने वारदात का वीडियो बनाकर उसे धमकाया कि यदि उसने किसी को कुछ बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे. सबसे हैरान करने वाली बात यह सामने आई है कि मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा तृणमूल कांग्रेस (TMC) की यूथ विंग से जुड़ा था. हालांकि, TMC ने साफ कहा है कि वह इस प्रकार के अपराध को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी और आरोपियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: Kolkata Law College Rape Case: 'मैं रोई, पैर पड़ी फिर भी वो नहीं मानें...', गैंगरेप पीड़िता ने बयां किया दर्द
यह भी पढ़ें: Kolkata Gang Rape Case: कोलकाता गैंगरेप में SIT का चौंकाने वाला खुलासा, प्री प्लांड था पूरा कांड, इस शख्स ने की थी मदद