Kolkata Rape Case: कोलकाताकेप्रतिष्ठितसाउथकोलकातालॉकॉलेजमें 25 जूनकोसामनेआएगैंगरेपकेमामलेनेपूरेदेशकोहिलाकररखदियाहै. 24 वर्षीयछात्राकेसाथकॉलेजपरिसरकेगार्डरूममेंयहजघन्यवारदातअंजामदीगई, जिसकीजांचअबगंभीरतासेशुरूहोचुकीहै. पुलिसनेशनिवारकोइसमामलेमें 5 सदस्यीयस्पेशलइन्वेस्टिगेशनटीम (SIT) कागठनकियाहै.
CCTV फुटेजसेसामनेआएअहमसुराग
कोलकातापुलिसकोहाथलगेCCTV फुटेजमेंसाफदेखागयाकिदोआरोपीपीड़िताकोकॉलेजगेटसेअंदरखींचकरलेजारहेहैं. छात्रानेपुलिसकोदिएअपनेबयानमेंबतायाहैकितीनयुवकइसघिनौनेकृत्यमेंशामिलथे, जिनमेंएकपूर्वछात्रमनोजीतमिश्राहै. जबवहउसकेसाथदुष्कर्मकररहाथा, उससमयदोअन्यआरोपीभीवहांमौजूदथे. पीड़ितानेरोतेहुएउनसेरहमकीगुहारलगाई, लेकिनआरोपियोंनेउसकीएक न सुनी.
यह भी पढ़ें: RG Kar Doctor Rape-Murder Case: मृतका के पेरेंट्स ने वापस ली SC में दायर याचिका, फिर से जांच की थी मांग
गार्डकीभूमिकापरभीसंदेह
घटनाकेवक्तकॉलेजकागार्डमौकेपरमौजूदथा, लेकिनउसनेछात्राकीकोईमददनहींकी. पुलिसनेउसेहिरासतमेंलियाहैऔरपूछताछजारीहै. अधिकारीउसकेबयानसेसंतुष्टनहींहैं, जिससे उसके भूमिका पर संदेह और गहरा हो गया है.
राजनीतिक कनेक्शन और धमकी
पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने वारदात का वीडियो बनाकर उसे धमकाया कि यदि उसने किसी को कुछ बताया तो वीडियोवायरल कर देंगे. सबसे हैरान करने वाली बात यह सामने आई है कि मुख्य आरोपी मनोजीतमिश्रातृणमूल कांग्रेस (TMC) की यूथ विंग से जुड़ा था. हालांकि, TMC ने साफ कहा है कि वह इस प्रकार के अपराध को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी और आरोपियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: Kolkata Law College Rape Case: 'मैं रोई, पैर पड़ी फिर भी वो नहीं मानें...', गैंगरेप पीड़िता ने बयां किया दर्द