Uttarakhand: रिश्वतखोरी कर रहा था सहायक समाज कल्याण अधिकारी, चढ़ गया विजिलेंस के हत्थे, रंगे हाथों दबोचा

Uttarakhand: उत्तराखंड में एक रिश्वतखोरी मामले में विजिलेंस टीम का एक्शन देखने को मिला है. यहां पीड़ित से अटल आवास योजना के तहत घूस की डिमांड की जा रही थी.

Uttarakhand: उत्तराखंड में एक रिश्वतखोरी मामले में विजिलेंस टीम का एक्शन देखने को मिला है. यहां पीड़ित से अटल आवास योजना के तहत घूस की डिमांड की जा रही थी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
bribe case uttarkashi

bribe case uttarkashi Photograph: (Social)

Uttarkashi News: उत्तराखंड के उत्तरकाशी से एक रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है. यहां विजिलेंस ने एक सहायक समाज कल्याण अधिकारी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि अटल आवास योजना के तहत आवास दिलाने के नाम पर अधिकारी ने पीड़ित से 15 हजार रुपये की डिमांड की थी.

ये है पूरा मामला

Advertisment

मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला गुरुवार का है, जहां सतर्कता अधिष्ठान को शिकायत मिली कि अटल आवास योजना के तहत आवास दिलाने के नाम पर सहायक समाज कल्याण अधिकारी ने 15 हजार रुपये की मांग की थी. इसके बाद पीड़ित ने मजबूर होकर अधिकारी को दस हजार रुपये से ज्यादा देने में खुद को असमर्थ बताया.  

रंगे हाथों पकड़ा गया अधिकारी

पुलिस के अनुसार इस पर सहायक समाज कल्याण अधिकारी ने आवास आवंटन की पत्रावली समाज कल्याण अधिकारी, उत्तरकाशी को प्रेषित करने के एवज में पीड़ित को दस हजार रुपये लेकर पुरोला से सोनाली गांव के पास मोरी जाने वाले रास्ते पर बुलाया. इस शिकायत पर सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून की ट्रैप टीम ने जाल बिछाया. इसके बाद सहायक समाज कल्याण अधिकारी मोनू कुमार गौतम को दस हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

जरूर पढ़ें:Madhya Pradesh: शिवपुरी में भारतीय वायुसेना का विमान क्रैश, हादसे में पायलट सुरक्षित

ट्रैप टीम को किया जाएगा सम्मानित

टीम ने गिरफ्तार करने के बाद आगे की कार्रवाई की. इसके तहत आरोपी अधिकारी के आवास और अन्य स्थानों पर भी उसकी संपत्ति को लेकर पूछताछ की. वहीं निदेशक सतर्कता डॉ. वी मुरूगेशन ने ऐलान किया है कि गिरफ्तार करने वाली ट्रैप टीम को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

जरूर पढ़ें: Rajasthan के जयपुर में भीषण सड़क हादसा, टायर फटने के बाद बस से टकराई कार, महाकुंभ जा रहे 8 लोगों की मौत

जरूर पढ़ें: UP News: घर में है सिर्फ पंखा और एक बल्ब, फिर भी 2 लाख का बिल, रोते-बिलखते दिव्यांग ने खटखटाया DM का दरवाजा

Uttarakhand Uttarakhand News up-uk-news uk news state news state News in Hindi UK News in hindi
Advertisment