/newsnation/media/media_files/2025/02/06/RAegwEQPwuvWon1sHsIA.jpg)
fighter plane mirage 2000 (newsnation)
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के बहरेटा सानी गांव के करीब एयर फोर्स का फाइटर प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पायलट सुरक्षित है. हादसे के बाद की तस्वीरें सामने आई हैं. इसमें घायल पायलट फोन करके अपने साथियों से बातचीत कर रहा है. उसने इस दौरान हादसे की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया.राहत दल तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है.अभी हादसे की वजह का पता नहीं लग सका है. हादसे में वायुसेना का मिराज-2000 ट्रेनर विमान क्रैश हो गया है.
A twin-seater Mirage 2000 fighter aircraft today crashed near Shivpuri in Madhya Pradesh while it was on a routine training sortie. A Court of Inquiry is being ordered to ascertain the cause of the crash. More details are awaited: Defence officials pic.twitter.com/I1mMYpN6gj
— ANI (@ANI) February 6, 2025
इस दौरान एक रक्षा अधिकारी का कहना है कि एक दो सीटों वाला मिराज 2000 लड़ाकू विमान आज मध्य प्रदेश के शिवपुरी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह हादस उस समय हुआ जब वह नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था. दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया जा रहा है.