/newsnation/media/media_files/2025/02/06/amLKuLFVQUWF4L5DP9qo.jpg)
UPPCL bill Photograph: (Social)
UP News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. यहां उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) की शर्मनाक हरकत सामने आई है. सरधना क्षेत्र के गांव पिठलोकर निवासी एक दिव्यांग के घर पर ऊर्जा निगम ने दो लाख 7 हजार रुपये का बिल भेजा है. बताया जा रहा है कि बुधवार को परेशान होकर दिव्यांग ने कलेक्ट्रेट का दरवाजा खटखटाया.
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित कलेक्ट्रेट पहुंचा और डीएम डॉ.वीके सिंह से गुहार लगाई. उन्होंने दिव्यांग की परेशानी को गंभीरता से लेते हुए मामले में एसडीओ को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित की पहचान गांव पिठलोकर निवासी दिव्यांग नासिर अली के नाम पर हुई है. वह जब अपनी समस्या लेकर डीएम ऑफिस के बाहर पहुंचा तो रोने लगा, ऐसे में उसके ये हालते देख कर्मचारी उसको डीएम डॉ. वीके सिंह के पास ले गए.
दो लाख का आया था बिल
पीड़ित नासिर ने बताया कि उसके घर का छह साल का बिल ऊर्जा निगम ने दो लाख सात हजार भेजा है. जबकि उसके घर में एक बल्व व एक पंखा ही चलता है. उसने लखनऊ जाकर भी इस परेशानी को लेकर गुहार लगाई थी. वहां आला अधिकारियों ने कहा कि डीएम से जाकर मिलें तो उसकी समस्या का समाधान मिल जाएगा. लेकिन अभी तक नहीं हुआ है.
काट दिया बिजली कनेक्शन
दिव्यांग नासिर ने आगे बताया कि ऊर्जा निगम ने गत एक जनवरी को बिल का भुगतान न करने पर उसका विद्युत का कनेक्शन ही काट डाला है, ऐसे में नासिर को पेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. हालांकि, डीएम डॉ. वीके सिंह ने दिव्यांग को कार्रवाई का आश्वासन दिया. उन्होंनें तुरंत ही एसडीओ सरधना को इस मामले में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh: शिवपुरी में भारतीय वायुसेना का विमान क्रैश, हादसे में पायलट सुरक्षित
यह भी पढ़ें:Rajasthan के जयपुर में भीषण सड़क हादसा, टायर फटने के बाद बस से टकराई कार, महाकुंभ जा रहे 8 लोगों की मौत