Uttarakhand CM : उत्तराखंड के सीएम धामी का खटीमा में दिखा अलग अंदाज, धान रोपाई कर किसानों के श्रम को किया नमन

Uttarakhand CM : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को खटीमा के नगरा तराई क्षेत्र में अपने खेत में धान की रोपाई कर किसानों के परिश्रम, त्याग और समर्पण को नमन किया.

Uttarakhand CM : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को खटीमा के नगरा तराई क्षेत्र में अपने खेत में धान की रोपाई कर किसानों के परिश्रम, त्याग और समर्पण को नमन किया.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
Lucky Dreams of Sawan (9)

Uttarakhand CM (Social Media)

Uttarakhand CM : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के नगरा तराई क्षेत्र में अपने खेत में धान की रोपाई कर किसानों के प्रति सम्मान व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि खेतों में उतरकर पुराने दिनों की यादें ताजा हो गईं. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अन्नदाता न केवल हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, बल्कि वे हमारी संस्कृति और परंपराओं के संवाहक भी हैं.

Advertisment

कृषकों को किया प्रेरित 

इस खास मौके पर पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत “हुड़किया बौल” के माध्यम से भूमि के देवता भूमियां, जल के देवता इंद्र और छाया के देवता मेघ की वंदना भी की. मुख्यमंत्री के इस सांस्कृतिक जुड़ाव और कृषकों के साथ आत्मीय सहभाग ने क्षेत्रीय जनता को गहरे स्तर पर प्रेरित किया.

WhatsApp Image 2025-07-05 at 10.48.59 AM

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की यह पहल उत्तराखंड की ग्रामीण संस्कृति, कृषकों की अहमियत और पारंपरिक लोककलाओं के संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है.

WhatsApp Image 2025-07-05 at 10.48.40 AM

ये भी पढ़ें: त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद में बोले PM मोदी- भारत में लोकतंत्र की गहरी जड़ें

ये भी पढ़ें: पटना में मशहूर उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या, गांधी मैदान के पास दिया गया वारदात को अंजाम

राज्य की खुशहाली के लिए की प्रार्थना

बता दें कि अपने शासन के चार साल पूरे होने पर धामी ने शुक्रवार को गंगा तट पर हर की पौड़ी में पूजा की थी और राज्य की खुशहाली के लिए प्रार्थना की थी. हरिद्वार के पूर्व सांसद रमेश पोखरियाल ‘निशंक', राज्यसभा सदस्य कल्पना सैनी और विधायक मदन कौशिक और आदेश चौहान उनके साथ थे, जब धामी ने आचार्य अमित शास्त्री की देखरेख में अनुष्ठान किया.

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इतने देशों से मिल चुका है सर्वोच्च नागरिक सम्मान, लिस्ट में जुड़े ये दो नए नाम

ये भी पढ़ें: अमेरिका में कानून बना 'वन बिग ब्यूटीफुल' बिल, राष्ट्रपति ट्रंप ने व्हाइट हाउस में किए विधेयक पर हस्ताक्षर

Uttarakhand Uttarakhand CM Dhami uttarakhand cm
      
Advertisment