/newsnation/media/media_files/2025/07/04/pm-modi-2025-07-04-21-54-05.jpg)
PM Modi Photograph: (ANI)
घाना की सफल यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कैरेबियन देश त्रिनिदाद एंड टोबैगो पहुंचे. देश की राजधानी पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद को संबोधित किया. त्रिनिदाद एवं टोबैगो की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं इस प्रतिष्ठित लाल सदन में बोलने वाला भारत का पहला प्रधानमंत्री बनकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं.
#WATCH | Addressing the joint assembly of Trinidad and Tobago's parliament, PM Modi says, "...I am humbled to be the first prime minister of India to be able to speak in this iconic Red House..."
— ANI (@ANI) July 4, 2025
(Source - DD) pic.twitter.com/lWwZH2KpfD
त्रिनिदाद एवं टोबैगो की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस महान राष्ट्र के लोगों ने दो उल्लेखनीय महिला नेताओं को चुना है - राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री. वे गर्व से खुद को प्रवासी भारतीयों की बेटियां कहती हैं. उन्हें अपनी भारतीय विरासत पर गर्व है... हमारे दोनों राष्ट्र औपनिवेशिक शासन की छाया से ऊपर उठे और साहस को अपनी स्याही और लोकतंत्र को अपनी कलम बनाकर अपनी कहानियां लिखीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे कहना होगा कि भारतीय वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के सबसे उत्साही प्रशंसकों में से हैं. हम पूरे दिल से उनका उत्साहवर्धन करते हैं, सिवाय उस समय के जब वे भारत के खिलाफ खेल रहे हों.
#WATCH | Addressing the joint assembly of Trinidad and Tobago's parliament, PM Modi says, "The people of this great nation have chosen two remarkable women leaders - the President and the Prime Minister. They proudly called themselves daughters of the Indian diaspora. They take… pic.twitter.com/tWzjZD5iaH
— ANI (@ANI) July 4, 2025
पीएम मोदी ने कहा कि हम भारत में women led development का एक नया मॉडल विकसित कर रहे हैं. अपनी G20 presidency के दौरान भी इस मॉडल की सफलता को हमने पूरी दुनिया के सामने रखा है आप सभी जानते हैं कि भारतीयों के लिए democracy सिर्फ एक political model भर नहीं है. हमारे लिए ये way of life है, हमारी हजारों वर्षों की महान विरासत है. इस संसद में भी कई साथी ऐसे हैं, जिनके पूर्वज बिहार से हैं. वो बिहार जो महा-जनपदों यानी ancient republics की भूमि है.
#WATCH | Addressing the joint assembly of Trinidad and Tobago's parliament, PM Modi says, "As India develops AI tools to foster growth and development in the Global South, Trinidad and Tobago will be a priority nation for us..."
— ANI (@ANI) July 4, 2025
(Source - ANI/DD) pic.twitter.com/BKf5rzOLiU
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत विश्व में सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है. हम अपने विकास को दूसरों के प्रति अपनी जिम्मेदारी के रूप में भी देखते हैं, और हमारी प्राथमिकता हमेशा वैश्विक दक्षिण रहेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जैसे-जैसे भारत वैश्विक दक्षिण में वृद्धि और विकास को बढ़ावा देने के लिए AI उपकरण विकसित कर रहा है, त्रिनिदाद और टोबैगो हमारे लिए एक प्राथमिकता वाला देश होगा.