Uttarakhand Road Accident: नशे में धुत ड्राइवर ने 3 लड़कियों पर चढ़ाई कार, एक ने तोड़ा दम

UK Road Accident: नैनीताल जिले के कोटाबाग ब्लॉक में उस वक्त कोहराम मच गया, जब नशे में धुत एक सरकारी अधिकारी ने तीन नाबालिग लड़कियों को अपनी कार से कुचल दिया.

UK Road Accident: नैनीताल जिले के कोटाबाग ब्लॉक में उस वक्त कोहराम मच गया, जब नशे में धुत एक सरकारी अधिकारी ने तीन नाबालिग लड़कियों को अपनी कार से कुचल दिया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Nainital News

Nainital News Photograph: (Social)

Uttarakhand Road Accident: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के कोटाबाग ब्लॉक में उस वक्त कोहराम मच गया, जब नशे में धुत एक सरकारी अधिकारी ने तीन नाबालिग लड़कियों को अपनी कार से कुचल दिया. इस घटना में एक की जान चली गई और दो अन्य घायल हो गईं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोटाबाग पुलिस चौकी प्रभारी रमेश चंद्र पंत ने बताया कि आरोपी भूपेंद्र सिंह कोटाबाग का सहायक खंड विकास अधिकारी है. लड़कियों को कुचलने के बाद मौके से भाग रहा था, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पंत ने बताया कि मेडिकल जांच में पुष्टि हुई है कि सिंह दुर्घटना के समय नशे में था.

Advertisment

ये है लड़कियों की पहचान

पंत ने मीडिया को आगे बताया कि लड़कियों की पहचान कनक बोरा (17) और माही बोरा (14) व उनकी सहेली ममता भंडारी (15) के रूप में हुई है. सभी कोटाबाग के नाथूनगर गांव की रहने वाली हैं. दुर्घटना के समय तीनों सोमवार को उत्तरायणी मेले से लौट रही थीं, उसी दौरान नशे में धुत्त आरोपी ने उनके ऊप गाड़ी चढ़ा दी.

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश को भारत सिखाएगा सबक, पड़ोस में दम तोड़ने वाली है ये इंडस्ट्री, देश को होगा बड़ा फायदा

अभी तक नहीं मिला शिकायत

पुलिस चौकी प्रभारी ने कहा कि पीड़ितों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटाबाग ले जाया गया और बाद में उन्हें उच्च स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने माही को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दुर्घटना में कनक और ममता गंभीर रूप से घायल हो गई हैं और उनका हल्द्वानी के साईं अस्पताल में इलाज चल रहा है. पंत ने बताया कि पीड़ितों की ओर से औपचारिक शिकायत मिलते ही मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Bus Accident: उत्तरकाशी में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी, मच गई चीख पुकार

ये भी पढ़ें:Mahakumbh : Google सर्च में आया खास फीचर, महाकुंभ टाइप करते ही हो रही 'फूलों की बार‍िश'

Uttarakhand Uttarakhand News Dehradun news Latest Dehradun News in Hindi Dehradun News in Hindi state news state News in Hindi
      
Advertisment