Uttarakhand Bus Accident: उत्तरकाशी में बड़ा हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी, मच गई चीख पुकार

Uttarakhand Bus Accident: उत्तरकाशी में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक यात्रियों से भरी रोडवेज बस पलट गई. इस घटना के बाद चीख पुकार शुरू हो गई. मौके पर सूचना मिलते ही राहत बचाव की टीम पहुंच गई.

Uttarakhand Bus Accident: उत्तरकाशी में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक यात्रियों से भरी रोडवेज बस पलट गई. इस घटना के बाद चीख पुकार शुरू हो गई. मौके पर सूचना मिलते ही राहत बचाव की टीम पहुंच गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Uttarkashi bus accident

Uttarkashi bus accident Photograph: (Social)

Uttarakhand Road Accident: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां बुधवार को सुबह यात्रियों से भरी एक रोडवेज बस अचानक दुर्घटना का शिकार हो गई. बताया जा रहा है कि स्टियरिंग फेल हो जाने की वजह से बस ने नियंत्रण खो दिया और खाई में जा गिरी. बस में करीब 30 यात्री सवार थे. बस को गिरता देख यात्रियों में चीख पुकार मच गई. हादसे में 5 से अधिक लोग घायल हुए हैं. उनका उपचार चल रहा है. वहीं, अन्य यात्री सुरक्षित हैं. 

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बस संख्या(UK 7 PA 4177) सुबह जखोल से देहरादून जा रही थी. इसी बीच सुनकुंडी गांव के पास अचानक बस चालक अनियंत्रित हो गया जिस वजह से बस सड़क से नीचे की ओर उतर गई. हालांकि, गनीमत रही कि बस नीचे बने चबूतरे पर अटक गई, नहीं तो अनहोनी हो सकती थी. 

जिलाअधिकारी का आया बयान

डीएम मेहरबान सिंह बिष्ट ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई. सभी घायलों को तुरंत अस्पताल भिजवाया. उन्होंने कहा कि घायलों का इलाज चल रहा है. अन्य यात्री सुरक्षित हैं. हादसे के कारणों की जांच की जाएगी.

इसलिए पलट गई बस

पुलिस के अुनसार चालक देवपाल खत्री ने बताया कि सड़क पर गड्ढा था. सुबह-सुबह पट्टा न टूटे, इसके लिए के उन्होंने हल्का सा ब्रेक लिया. इसके बाद स्टेरिंग से कुछ आवाज आई.‌ फिर स्टेरिंग लॉक हो गया. ब्रेक मारने के सिवाय उनके पास कोई अन्य विकल्प नहीं था ब्रेक मारते ही बस पलट गई. अच्छा यह रहा कि जिस स्थान पर उन्होंने ब्रेक लिया. उसके पास ही खेत में किसी व्यक्ति ने भवन निर्माण के लिए खुदाई की हुई थी. उस खुदाई वाले हिस्से में बस पलट कर रुक गई. चालक ने बताया कि बस अभी नई है. अभी 4 लाख किलोमीटर भी नहीं चली है.

यह भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: महाकुंभ पहुंचे शरद पवार गुट के नेता की मौत, संगम में डुबकी लगाते ही आया था हार्ट अटैक

 

 

 

 

 

 

Uttarakhand uttarakhand news in hindi uttarkashi accident Uttarkashi Latest Uttarkashi News uk news state news state News in Hindi
      
Advertisment