Mahakumbh 2025: महाकुंभ पहुंचे शरद पवार गुट के नेता की मौत, संगम में डुबकी लगाते ही आया था हार्ट अटैक

Mahakumbh 2025: बताया जा रहा है कि उन्हें महाकुंभ में नहाने के बाद दिल का दौरा पड़ा था, जिस वजह से उनकी जान चली गई. अब तक यहां कुल 10 लोगों की मौत हो चुकी है.

Mahakumbh 2025: बताया जा रहा है कि उन्हें महाकुंभ में नहाने के बाद दिल का दौरा पड़ा था, जिस वजह से उनकी जान चली गई. अब तक यहां कुल 10 लोगों की मौत हो चुकी है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Mahesh kothe died in kumbh

Mahesh kothe died in kumbh Photograph: (Social)

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ में अमृत स्नान के बाद महाराष्ट्र के सोलापुर के पूर्व मेयर, शरद पवार गुट (एनसीपी एसपी) के नेता महेश विष्णुपंत कोठे का निधन हो गया. बताया जा रहा है कि मंगलवार (14 जनवरी) को नहाने के बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके चलते उनकी मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस भयंकर ठंड में अब तक यहां करीब 6 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

Advertisment

पूर्व ब्रिगेडियर समेत 10 असपतलाल में भर्ती

इसके अलावा यहां जूना-आवाहन अखाड़े के दो महंत और नोएडा से आए सेना के पूर्व ब्रिगेडियर समेत 10 दस लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं दूसरी ओर मेले के अस्पतालों में छह हजार से अधिक मरीज देखने को मिले हैं. इस दौरान अलग-अलग दिक्कतों की वजह से 57 मरीज एसआरएन के लिए रेफर किए गए. इसमें से 13 भर्ती किए गए, जबकि 45 को दवा देकर वापस भेजा है. 

नहाते वक्त बिगड़ी तबियत

जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के शोलापुर निवासी पूर्व एनसीपी नेता 62 वर्षीय महेश कोठे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान संगम में नहाते वक्त उनको ठंड लगी और फिर उनकी तबियत बिगड़ने लगी.  इसके बाद महेश के साथ आए मित्र उन्हें सुबह 8:30 बजे उप केंद्रीय अस्पताल झूंसी ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.  

प्रशासनिक व्यवस्थाओं की हो रही तारीफ

प्रयागराज में जारी महाकुंभ में सरकार की अभूतपूर्व व्यवस्था के लिए संतजनों खूब सराहना की. यहां मंगलवार को मकर संक्रांति पर्व पर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य समेत कई संतजन पहुंचे और ‘अमृत स्नान’ किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ' ‘महाकुंभ के लिए सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाएं उल्लेखनीय हैं. मैं इतनी बड़ी भीड़ के बावजूद आयोजन के सुव्यवस्थित प्रबंधन से बेहद प्रसन्न हूं. सरकार इस प्रयास के लिए प्रशंसा की पात्र है.’

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, यहां सभी संतजनों ने 144 वर्ष पश्चात पड़े इस सुखद संयोग में स्नान कर स्वच्छ, सुरक्षित, दिव्य-भव्य महाकुंभ के आयोजन की प्रशंसा की.  इसमें कहा गया है कि इतनी बड़ी भीड़ को नियंत्रित करने, अद्भुत व्यवस्था पर साधु-संतों ने सरकार के प्रति आभार भी जताया.

यह भी पढ़ें: Noida School Timings: गौतमबुद्ध नगर में आज से खुले स्कूल, समय में किया बदलाव, जान लें टाइमिंग

Sharad pawar NCP UP News up news in hindi state news Mahakumbh Mahakumbh 2025 state News in Hindi Prayagraj MahaKumbh 2025 prayagraj mahakumbh mela prayagraj mahakumbh date prayagraj mahakumbh kab hai Prayagraj Mahakumbh Mahakumbh 2025 News in Hindi Mahakumbh 2025 Latest News
      
Advertisment