Noida School Timings: गौतमबुद्ध नगर में आज से खुले स्कूल, समय में किया बदलाव, जान लें टाइमिंग

Noida School Timings: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में आज से स्कूल शुरू हो चुके हैं. इस बीच यहां कोहरे के कहर को देखते हुए बच्चों के आने की टाइमिंग में बदलाव किया गया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Noida School timings changed 1

Noida School timings changed 1 Photograph: (news nation)

Noida School Timings: उत्तर भारत में कोहरे का कहर का देखने को मिल रहा है. मंजर ऐसा है कि यहां दूर-दूर तक मानो सड़कों ने सफेद चादर ओढ़ रखी हो. इस बीच गौतमबुद्ध नगर में आज से स्कूल भी खुल गए हैं, लेकिन ऐसी स्थित में बच्ची की टाइमिंग में बदलाव कर दिया गया है. जिलाअधिकारी के निर्देश पर इस आदेश को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार ने जारी किया है.

Advertisment

ये है आदेश

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राहुल पवार ने कहा कि इस आदेश को सभी बोर्ड के स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक के लिए लागू किया गया है. स्कूल प्रशासन को इस आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. इस आदेश की एक कॉपी जिलाधिकारी कार्यालय को भी भेजी गई है. यह कदम शैक्षणिक गतिविधियों को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए उठाया गया है.

जिलाअधिकारी ने कहा कि 15 जनवरी से बच्चों को सुबह 9 बजे से स्कूल आना होगा. सर्दी की वजह से उनका समय बढ़ाया गया है. मौसम विभाग द्वारा जारी कोल्ड वेव और कोहरे के अलर्ट को देखते हुए नोएडा के सभी स्कूलों में 15 जनवरी 2025 से सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्कूल संचलित किया जाएगा.

गाजियाबाद में बढ़ी छुट्टियां 

गाजियाबाद जिले की बात करें तो यहां स्कूलों में छु्टि्टयां 18 जनवरी तक बढ़ा दी गई है. यह कदम कड़ाके की ठंड और कोहरे के मद्देनजर उठाया गया है. जिले के सभी कक्षा 1 से आठवीं तक के स्कूल 18 जनवरी तक बंद रहेंगे. इससे पहले नोएडा और गाजियाबाद जिले के स्कूलों में 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया था.

अन्य जिलों का क्या है हाल

1. प्रयागराज: Prayagraj Winter Vacation

मकर संक्रांति स्नान के बाद 15 जनवरी 2025 को स्कूल खुलने की योजना थी, लेकिन भारी भीड़ और कोहरे के कारण 17 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं.
स्कूल की आगे की टाइमिंग: सुबह 10:30 से दोपहर 3 बजे.

2. लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, बदायूं:

डीएम ने 17 जनवरी 2025 तक छुट्टियां बढ़ाने का आदेश दिया है. कक्षा 1-8 के लिए स्कूल बंद रहेंगे.
स्कूल की टाइमिंग: कक्षा 9-12 की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगी.

3. लखनऊ: Lucknow School Holiday

छुट्टियां पहले से तय 15 जनवरी तक ही रहेंगी.
टाइमिंग: कक्षा 1-12 के लिए सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक.

यह भी पढ़ें: Weather Today: दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी यूपी समेत कई इलाकों में छाया घना कोहरा, दो दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट

 

Noida School state news Gautam Buddh Nagar UP latest noida news Noida Noida News Hindi UP News up news in hindi noida news UP School state News in Hindi
      
Advertisment