IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट में भारत का दबदबा, पहली पारी में टीम इंडिया ने बनाया 587 रन, इंग्लैंड ने 25 पर गंवाया 3 विकेट
देश का मुकुट मणि है कश्मीर : शिवराज सिंह चौहान
नीतीश सरकार की योजनाएं दिखा रहीं असर, निचले स्तर पर मिल रही बड़ी स्वीकार्यता
गुजरात : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समरस ग्राम पंचायतों को 35 करोड़ से ज्यादा का अनुदान करेंगे वितरित
त्रिनिदाद में 25 साल पहले भी बजा था 'संघ के शेर' नरेंद्र मोदी का डंका, मोदी आर्काइव ने ताजा की यादें
'हमारे पास केवल 30 सेकंड का समय था', ब्रह्मोस के कारण क्यों कांप रहा था पूरा पाकिस्तान, शहबाज शरीफ के करीबी का खुलासा
राष्ट्रीय खेल नीति को मंजूरी मिलना स्वागत योग्य कदम : टंकराम वर्मा
CEC ने कहा- बिहार में SIR तय शेड्यूल पर, सभी योग्य मतदाताओं को शामिल करने का भरोसा
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने 'सचित्र रामकथा' का किया विमोचन

Uttarakhand News: रूसी महिला की उत्तराखंड में साधना पर गहराया विवाद, अलर्ट पर खुफिया विभाग

Uttarakhand News: रामनगर के प्रसिद्ध गिरिजा देवी मंदिर में साधना के लिए रूस से आई इस साध्वी की पहचान नादेज्दा इवानोवा के रूप में हुई है. वह कई वर्षों से भारत में रह रही हैं और आध्यात्मिक साधना में लीन हैं.

Uttarakhand News: रामनगर के प्रसिद्ध गिरिजा देवी मंदिर में साधना के लिए रूस से आई इस साध्वी की पहचान नादेज्दा इवानोवा के रूप में हुई है. वह कई वर्षों से भारत में रह रही हैं और आध्यात्मिक साधना में लीन हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Girija Temple

Girija Temple Photograph: (Social)

Uttarakhand News: उत्तराखंड में हर साल हजारों की संख्या में विदेशी पर्यटक और साधक आते हैं, जो हिमालय की गोद में आध्यात्मिक शांति की तलाश करते हैं. ऐसा ही कुछ रामनगर में देखने को मिला है, जहां रूस से एक महिला रामनगर साधना करने आई है. यह विदेशी साध्वी इन दिनों गिरिजा देवी मंदिर में नवरात्र पर नौ दिन तक साधना में लीन रहना चाहती है. हालांकि, जैसे ही स्थानीय लोगों और प्रशासन को इसकी जानकारी मिली तो खलबली मच गई. पुलिस और खुफिया विभाग सतर्क हो गए और जांच शुरू कर दी.

Advertisment

चर्चा का विषय बनी विदेशी महिला 

रामनगर के प्रसिद्ध गिरिजा देवी मंदिर में साधना के लिए रूस से आई इस साध्वी की पहचान नादेज्दा इवानोवा के रूप में हुई है. वह कई वर्षों से भारत में रह रही हैं और आध्यात्मिक साधना में लीन हैं. नवरात्र के दौरान उन्होंने मंदिर में साधना करने की इच्छा जताई, जिसे लेकर स्थानीय प्रशासन अलर्ट हो गया. मंदिर के पुजारियों और श्रद्धालुओं के अनुसार, यह विदेशी साध्वी काफी धार्मिक प्रवृत्ति की हैं और भारतीय संस्कृति व परंपराओं का सम्मान करती हैं. उन्होंने मंदिर परिसर में ही रहकर साधना करने की अनुमति मांगी थी.

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Road Accident: देहरादून में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार ने लोगों को कुचला, मौके पर 4 की मौत

खुफिया विभाग ने की पूछताछ 

जैसे ही प्रशासन को इस बारे में सूचना मिली, पुलिस और खुफिया विभाग ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. अधिकारियों ने महिला साध्वी के दस्तावेजों की जांच की और यह सुनिश्चित किया कि वह वैध वीजा पर भारत में रह रही हैं. इसके अलावा, उनकी गतिविधियों पर भी नजर रखी जा रही है ताकि किसी प्रकार की सुरक्षा संबंधी समस्या न हो.

यह भी पढ़ें: Uttarakhand: ‘बेरोजगारी में कमी, अर्थव्यवस्था को नई उड़ान’, धामी सरकार के तीन साल पूरे होने पर सीएम ने बताई उपलब्धियां

जारी रहेगी जांच

इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कुछ लोग इसे भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता की बढ़ती लोकप्रियता का प्रतीक मान रहे हैं, जबकि कुछ लोगों को इस पर संदेह है. हालांकि, प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि अब तक कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं मिली है, लेकिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से जांच जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: कोटद्वार में गजराज का आतंक, दो दिन तक जमकर मचाया उत्पात, फैली दहशत

Uttarakhand Uttarakhand News ramnagar state news nanital state News in Hindi Girija Temple
      
Advertisment