Uttarakhand Road Accident: देहरादून में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार ने लोगों को कुचला, मौके पर 4 की मौत

Uttarakhand Crime News: चश्मदीदों के मुताबिक कार मसूरी से देहरादून की तरफ से आ रही थी और तेज रफ्तार में थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Uttarakhand Road Accident

Representative Image Photograph: (Social)

Dehradun Road Accident: उत्तराखंड के देहरादून में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां राजपुर रोड स्थित साईं मंदिर के पास एक तेज रफ्तार सेडान कार ने राहगीरों को कुचल दिया, जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मौके पर मौजूद चश्मदीदों के मुताबिक कार मसूरी से देहरादून की तरफ से जा रही थी और तेज रफ्तार में थी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया. 

Advertisment

सड़क हादसे में गई 4 की जान

पुलिस का कहना है कि हादसे के बाद कार का मॉडल और रंग अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और कार की तलाश जारी है. इस दर्दनाक दुर्घटना ने फिर से देहरादून में तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने की बढ़ती घटनाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

जांच में जुटी पुलिस

बता दें, पिछले साल नवंबर में ऐसा ही एक हादसा हुआ था, जिसमें 6 लोगों की जान गई थी. लेकिन इसके बावजूद ओवरस्पीडिंग और लापरवाह ड्राइविंग पर लगाम नहीं लग पाई है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही कार चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

state news Dehradun news state News in Hindi Dehradun News in Hindi
      
Advertisment