उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के तीन साल का कार्यकाल पूरा हो गया है. कार्यकाल की पूर्णता पर प्रदेश के छात्रों, युवाओं, उपनलों और संविदाकर्मियों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं. सीएम ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों और स्नातक युवाओं को आर्थिक सहायता दी जाएगी. इसके अलावा, युवाओं के कौशल को विकसित करने के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे. सरकार इसके लिए उच्चस्तरीय समिति का गठन करेगी. उन्होंने कहा कि 10 करोड़ रुपये तक के सरकारी ठेकों को स्थानीय ठेकेदारों को ही दिए जाएंगे.
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि
धामी सरकार के दूसरे कार्यकाल के तीन साल पूरे होने के अवसर पर परेड ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश की उपलब्धियों को भी साझा किया. उन्होंने अपने संबोधन में उत्तराखंड के अमर बलिदानियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश की प्रगति को रेखांकित किया.
जातिवाद-क्षेत्रवाद की मानसिकता पर उठाए सवाल
सीएम ने प्रदेश में व्याप्त क्षेत्रवाद और जातिवाद की मानसिकता पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि ये राज्य के आंदोलनकारियों और जातिवाद की मानसिकता के प्रति अन्याय है. उन्होंने कहा कि सरकार ने सड़क, शिक्षा, खेल, पेयजल और हवाई कनेक्टिविटी के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण नीतियां लागू कीं हैं. अंत्योदय परिवारों को तीन गैस सिलेंडर, महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण, प्रदेश के आंदोलनकारियों को 10 प्रतिशत आरक्षण सहित अन्य सुविधाओं का उल्लेख किया गया.
बेरोजगारी दर में 4.4 प्रतिशत की ऐतिहासिक कमी
सीएम ने बताया कि उत्तराखंड ने सतत विकास लक्ष्य सूचकांक में प्रथम स्थान हासिल किया है. बेरोजगारी दर में 4.4 प्रतिशत की ऐतिहासिक कमी दर्ज की गई है. 13.59% की वृद्धि सकल घरेलू उत्पाद में हुई है. प्रति व्यक्ति आय में 11.33% वृद्धि हुई है. इस आंकड़े के साथ प्रदेश ने राष्ट्रीय औसत तो पीछे छोड़ दिया है.
पुस्तिका का भी विमोचन हुआ
कार्यक्रम में सेवा, सुशासन और विकास के तीन वर्ष नामक पुस्तिका का विमोचन किया गया. शिक्षा से जुड़े 13 बच्चों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सहायता राशि और प्रशस्ति पत्र भी वितरित किए गए.