Haridwar News: नहर की पटरी पर युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, बॉडी पर कुछ मार्क्स म‍िलने से चौंकी पुल‍िस

Haridwar News: हरिद्वार में नहर की पटरी पर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. यहां मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई.

Haridwar News: हरिद्वार में नहर की पटरी पर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. यहां मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Uttarakhand haridwar crime news

Uttarakhand haridwar crime news Photograph: (social)

Haridwar News: उत्तराखंड के हरिद्वार से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. पूरा मामला बहादराबाद थाना क्षेत्र का है, जहां शुक्रवार को नहर पटरी पर एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गई. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही बहादराबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोर्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये है पूरा मामला

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मामला संज्ञान में आते ही पुलिस एक्टिव हो गई. इसपर हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि वह पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि पहली नजर में ये हत्या का मामला लग रहा है. हालांकि, पुलिस सभी संभावित पहलुओं की बारीकी से जांच कर रही है. वहीं, फॉरेंसिक टीम भी मौके पर साक्ष्य जुटाने में लगी हुई है.

ये भी पढ़ें: US: अमेरिकी संसद में गूंजा 'जय श्री कृष्णा', FBI के नए चीफ ने पैर छूकर माता-पिता का लिया आशीर्वाद

हत्या का है शक

एसएसपी ने आगे बताया कि ये मामला एक हत्याकांड भी हो सकता है. बॉडी पर कुछ मार्क्स दिखाई दिये हैं, जो कि कत्ल की ओर इशारा कर रहे हैं. इसी बीच हरिद्वार एसपी परमिंदर डोबाल ने मीडिया को बताया कि शव मिलने के संबंध में आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया था. फिलहाल, टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी हुई है. साथ ही लोगों से भी पूछताछ कर रही है.

कमरे से बरामद हुई थी लाश

बता दें कि इससे पहले भी ऐसा ही संदिग्ध मामला पुलिस के संज्ञान में आया था. यहां भीमताल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पलड़ा में एक संदिग्ध हालात में शिक्षा विभाग में तैनात चतुर्थ कर्मी की लाश उसके कमरे से बरामद हुई थी. इस घटना ने सभी को दहशत में डाल दिया था.

यह भी पढ़ें: Jaipur Murder Case: जयपुर में बुजुर्ग टेलर की हत्या, 14 साल के नाबालिग ने पीट-पीटकर ली जान


यह भी पढ़ें: Agra: टोल कर्मचारी को बोनट पर ग‍िराकर एक किलोमीटर तक चलाई कार, जानें पूरा मामला

Uttarakhand News up-uk-news haridwar haridwar news uk news state news state News in Hindi
Advertisment