Agra: टोल कर्मचारी को बोनट पर ग‍िराकर एक किलोमीटर तक चलाई कार, जानें पूरा मामला

आगरा खंदौली में टोल प्लाजा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक कार चालक ने टोल देने के बजाए टोलकर्मी को अपनी कार के बोनट पर एक किलोमीटर तक घसीटा. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
agra toll

agra toll (social media)

आगरा के खंदौली टोल प्लाजा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पर टोल प्लाजा पर एक कार चालक ने शर्मनाक हरकत हो अंजाम दिया. दरअसल कार चालक का फास्टैग ब्लैकलिस्ट हो चुका था. ऐसे में टोल देने की बजाए उसने अपनी गाड़ी को भगाने का प्रयास किया. इस दौरान उसने टोल बैरियर तोड़ते हुए सामने खड़े कर्मचारी संतोष कुमार पर कार चढ़ाने की कोशिश की. संतोष ने अपनी जान बचाने के लिए कार की बोनट पर छलांग लगा दी. मगर चालक रुका नहीं. कार चालक उसे बोनट पर लेकर करीब एक किलोमीटर तक कार दौड़ाई.

Advertisment

ये भी पढ़ें: US: अमेरिकी संसद में गूंजा 'जय श्री कृष्णा', FBI के नए चीफ ने पैर छूकर माता-पिता का लिया आशीर्वाद

यह मामला खंदौली टोल का है. यहा पर फास्टैग ब्लैक लिस्ट होने के कारण चालक ने टोल देने की जगह वहां से भागने की कोशिश की. उसे टोल बरियर को तोड़ दिया. यहां पर सामने खड़े कर्मचारी पर कार चढ़ाने की कोशिश की. कर्मचारी संतोष कुमार ने जान बचाने के लिए कार की बोनट पर छलांग लगा दी. 

एक किलोमीटर तक कार दौड़ाई

इस दौरान कार चालक रुका नहीं बल्कि उसने कर्मचारी को बोनट पर लेकर करीब एक किलोमीटर तक कार दौड़ाई. आखिर में बोनट से गिरकर कर्मचारी घायल हो गया. टोल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी यह हरकत कैद हो गई. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

कब हुआ यह मामला 

यह घटना गुरुवार शाम 5:30 बजे की बताई जा रही है. आगरा की ओर से लेन नंबर एक में आई एक स्विफ्ट कार का फास्टैग ब्लैक लिस्ट हो गया. यहां पर तैनात कर्मचारी संतोष ने उसे रोकने का प्रयास किया. यह बातने पर की उसका फास्टटैग ब्लैक लिस्ट हो गया है,  चालक गाली-गलौज करने लगा. 

Agara agara news
      
Advertisment