अमेरिका के खुफिया विभाग एफबीआई की आधिकारिक नियुक्ति हो गई है. काश पटेल को एफबीआई का नया निदेशक नियुक्त किया है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पटेल को पहले ही एफबीआई निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की थी. काश पटेल नाम से तो भारतीय लग रहे हैं लेकिन वे अब अमेरिका के ही नागरिक है. अमेरिका के नागरिक होने के बाद भी पटेल भारतीय संस्कार नहीं भूले.
पटेल गुरुवार को सीनेट पहुंचे थे. यहां उनकी नियुक्ति के लिए बैठक हुई. बैठक से पहले पटेल ने अपने माता-पिता के पैर छुए और आशीर्वाद लिया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
'जय श्री कृष्णा' से किया संबोधित
पटेल ने सीनेट की सुनवाई भगवान का नाम लेकर की. उन्होंने 'जय श्री कृष्णा' कहकर सबसे पहले अभिवादन किया. इसके बाद उन्होंने कहा- मैं अपने पिता प्रमोद और मां अंजना का स्वागत करना चाहता हूं. वे भारत से आए हैं. मेरी बहन भी महासागर पार करके यहां आई है. आप लोगों का होना, मेरे लिए मायने रखता है, जय श्री कृष्णा.
सुनवाई के दौरान, उन्होंने कहा- राष्ट्रपति ट्रंप ने मुझे जब एफबीआई के निदेशक के रूप में नामित करने के अपने प्लान के बारे बताया तो मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा था. मैं आज यहां बैठा हूं, इस दौरान मैं न सिर्फ अपने माता-पिता के सपनों को पूरा कर रहा हूं बल्कि लाखों अमेरिकियों की उम्मीदें भी साथ लिए हूं, जो न्याय, कानून शासन और निष्पक्षता के लिए खड़े हैं.
एफबीआई मुख्यालय को बंद करने की बात कह चुके पटेल
सीनेट की सुनवाई के दौरान पटेल को कड़े सवालों का सामना करना पड़ा. खासकर कैपिटल हिल दंगों को लेकर उनसे सवाल किए गए. पटेल को ट्रंप का करीबी माना जाता है. एफबीआई को लेकर दिए गए बयानों को लेकर भी पटेल खूब चर्चा में रहे हैं. पटेल एफबीआई मुख्यालय को बंद करने की बात कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि वे एफबीआई के मौजूदा कामकाज से खुश नहीं हैं.