Uttarakashi: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा बृहस्पतिवार दोपहर चिन्यालीसौड़ विकासखंड के रौंतल गांव के समीप हुआ, जब एक ईंटों से भरा लोडर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया.
ये है मृतक की पहचान
हादसा रौंतल गांव से लगभग 50 मीटर पहले अदनी-रौंतल मोटर मार्ग पर हुआ. वाहन असंतुलित होकर ऊपर की सड़क से नीचे की ओर जा गिरा. इस दुर्घटना में लोडर चालक अजय सिंह (32), निवासी कुमराड़ा, की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक अजय सिंह चंदन सिंह का पुत्र था.
वहीं लोडर में सवार दो अन्य लोग घायल हो गए. इनमें सूरज (26) पुत्र शैलेंद्र, जो कि परिचालक था, वाहन से छिटककर सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया. तीसरे व्यक्ति रामशंकर (72), पुत्र चंद्रमोहन निवासी रौंतल, वाहन के अंदर करीब दो घंटे तक फंसे रहे.
ऐसे हुआ हादसा
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रामशंकर को वाहन से सुरक्षित बाहर निकाला और दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चिन्यालीसौड़ पहुंचाया. सूरज की हालत गंभीर होने के चलते उसे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Road Accident: अजमेर में दिखा रफ्तार का कहर, कार पलटने से चार युवकों की दर्दनाक मौत, एक घायल
विभाग ने की हादसे की पुष्टि
वहीं, मृतक चालक अजय सिंह का शव भी वाहन में बुरी तरह फंसा हुआ था. एसडीआरएफ की टीम ने कटर की मदद से वाहन के हिस्से काटकर शव को बाहर निकाला. आपदा प्रबंधन विभाग ने हादसे की पुष्टि की है और बताया कि वाहन ईंटों से लदा हुआ था, जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और हादसा हो गया.
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Road Accident: देहरादून में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार ने लोगों को कुचला, मौके पर 4 की मौत
यह भी पढ़ें: Rajasthan Road Accident: ट्रैक्टर का टायर बदल रहे थे दो किसान. अचानक तेज रफ्तार कार ने कुचला, मौके पर मौत