Ajmer Road Accident: राजस्थान के अजमेर जिले में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में चार युवकों की जान चली गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा मंगल्यावास थाना क्षेत्र में उस वक्त हुआ, जब एक तेज़ रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और कार के भीतर सभी युवक बुरी तरह फंस गए.
चित्तौड़गढ़ जा रहे थे युवक
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह तड़के करीब 5 बजे हुआ. कार सवार सभी युवक नागौर जिले के चौसला गांव के रहने वाले थे और किसी काम से चित्तौड़गढ़ की ओर जा रहे थे. रास्ते में मंगल्यावास के पास चालक का कार से नियंत्रण हट गया और कार सड़क किनारे पलट गई. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें से तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान जान गंवा दी.
मृतकों की पहचान और घायल की हालत
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान सूरज, बजरंग, प्रेमचंद और कमलेश के रूप में हुई है. सभी की उम्र 22 से 28 वर्ष के बीच बताई जा रही है. हादसे में 23 वर्षीय विमलेश नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अजमेर के जवाहरलाल नेहरू (जेएलएन) अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है.
जारी है जांच
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं.
गांव में पसरा मातम
प्राथमिक जांच में हादसे की वजह कार की तेज रफ्तार और संभवतः ड्राइवर को नींद की झपकी आना माना जा रहा है. पुलिस अब हादसे के पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जांच कर रही है. इस दर्दनाक हादसे ने नागौर जिले के चौसला गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है. चार नौजवानों की एक साथ हुई मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Road Accident: ट्रैक्टर का टायर बदल रहे थे दो किसान. अचानक तेज रफ्तार कार ने कुचला, मौके पर मौत