/newsnation/media/media_files/2024/12/04/aew2F9zfD5QFVInSZZW0.jpg)
File Photo (Meta AI)
UP Govt: योगी सरकार एक बड़ा फैसला करने वाली है, जिससे उत्तर प्रदेश के किसानों को बड़ा फायदा होने वाला है. अब व्हाट्सएप, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल किसान और कृषि को बढ़ावा देने के लिए किया जाएगा. इसके तहत किसानों को विभिन्न सूचनाएं, कृषि और मौसम संबंधी सलाह, तकनीक और बाजार की जानकारी दी जाती है. बता दें, राजस्थान की तर्ज पर उत्तरप्रदेश में ये सुविधाएं मिलने वाली है. हाल ही में राजस्थान के अधिकारियों ने इस पहल की जानकारी दी थी. अब उत्तर प्रदेश का कृषि विभाग इस प्रकार की रूपरेखा तैयार कर रहा है.
उत्तर प्रदेश और सीएम योगी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-UP Govt: तिलहन को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार का बड़ा कदम, फ्री में UP के किसानों को देगी बीजों की मिनीकिट
इस तरह से किसानी आसान बना रही है राजस्थान सरकार
बता दें, राज्य से लेकर केंद्र तक सरकार खेती-किसानी को प्राथमिकता दे रही है. राजस्थान में विभिन्न क्षेत्रों में किसानों के व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं, जिसमें स्थानीय अधिकारी और कृषि एक्सपर्ट्स को जोड़ा जाता है और किसानों की समस्या सुलझाने की कोशिश की जाती है. किसानों को राजस्थान में तकनीक सिखाने के लिए विभाग अपने यूट्यूब चैनल भी चला रहा है. यूट्यूब पर अधिकारी उपकरणों का लाइव इस्तेमाल करके किसानों को ट्रेनिंग देते हैं. राजस्थान में उत्पाद सीधे उपभोक्ता को बेचने के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश और सीएम योगी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-UP News: काशी-अयोध्या की तरह विंध्याचल को डेवलप कर रही है योगी सरकार, आधुनिक सुविधाओं का किया जा रहा है विकास
पिछले महीने लखनऊ आए थे राजस्थान के अधिकारी
राजस्थान के इसी मॉडल को समझाने के लिए पिछले महीने राजस्थान के अधिकारी लखनऊ आए थे. उन्होंने कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के सामने नवाचारों की प्रस्तुति दी थी. इस मॉडल को राज्य भर में व्यापक रूप से अपनाने के लिए सरकार ने आदेश दिए हैं.
उत्तर प्रदेश और सीएम योगी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-UP Govt: किसानों को मधुमक्खी पालने की फ्री ट्रेनिंग देगी योगी सरकार, 90 दिनों तक चलेगा कोर्स
उत्तर प्रदेश और सीएम योगी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-UP: उत्तर प्रदेश सरकार का बड़ा ऐलान, अब फ्री में सरकारी टीचरों और उनके परिजनों का इलाज