New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/27/aranEwq3w6TnoOUiBnuJ.png)
Viral Video:हाईवे पर दौड़ती बाइक पर प्रेमी जोड़े का जानलेवा रोमांस Photograph: (social media )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Viral Video:हाईवे पर दौड़ती बाइक पर प्रेमी जोड़े का जानलेवा रोमांस Photograph: (social media )
viral video: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक जानलेवा रोमांस की बाइक राइडिंग का वीडियो ट्रेंड कर रहा है. इसका वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इसकी खबर लोगों ने मुरादाबाद पुलिस को भी दी है.
मुरादाबाद यूपी 21-डी बी 4885 नंबर की पल्सर बाइक को हाइवे पर दौड़ा रहे युवक की गोद मे सामने की तरफ बैठी युवती नजर आ रही है. सफेद रंग की जैकेट पहने युवक को युवती ने पकड़ रखा है और बाइक तेजी से दौड़ रही है. मुरादाबाद के दिल्ली रोड पर ट्रैफिक कानूनों का उल्लंघन करते हुए एक युवती को चलती बाइक के टैंक पर बैठते हुए देखा गया. न तो युवती को ट्रैफिक कानूनों की कोई परवाह नजर आ रही है और न ही युवक को.
ये भी पढ़ें:Panna: Tiger ने किया चीतल का शिकार, टूरिस्ट बनाने लगे वीडियो, हो गया वायरल
Viral Video: हाईवे पर दौड़ती बाइक पर प्रेमी जोड़े का जानलेवा रोमांस#viralvideo #MORADABAD #Romance #BikerGirl #couplesolo #highway #Highway_Driving #stunt pic.twitter.com/0yIomqhr03
— Shyam Sundar Goyal (@ssgoyalat) January 27, 2025
बिना हेलमेट पहने ये प्रेमी जोड़ा अपने साथ-साथ दूसरे लोगों के लिए भी जानलेवा साबित हो रहा है. ये वीडियो किसी कार सवार ने पीछे से बना कर मुरादाबाद पुलिस को टैग कर दी है.अब देखने वाली बात ये है कि मुरादाबाद पुलिस इस बाइकर्स प्रेमी जोड़े के खिलाफ क्या एक्शन लेती है. वीडियो मुरादाबाद-दिल्ली हाइवे का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Varanasi में अचानक पहुंचे लाखों लोग, शहर में नहीं बची पैदल चलने की भी जगह, आखिर क्यों हो गया बनारस जाम?
बता दें कि कुछ समय पहले कानपुर में भी हैरान कर देने वाली घटना सामने आई थी जहां एक युवक ने लड़की के साथ चलती बाइक पर रोमांस का वीडियो बनाया था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. इस वीडियो में युवक बगैर हेलमेट बाइक चला रहा था और लड़की बाइक की टंकी पर बैठी हुई थी. यह वीडियो कानपुर के गंगा बैराज के पास बिठूर रोड पर शूट किया गया था.
ये भी पढ़ें: Jaipur: नगर निगम में सफाई कर्मचारियों ने की तोड़फोड़, गेट पर कचरा और कीचड़ डाला