बांग्लादेश वायु सेना विमान दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 34
मालेगांव विस्फोट केस: 31 जुलाई को एनआईए सुना सकती है फैसला, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के वकील बोले- 'उम्मीद, सत्य की होगी जीत'
मालदीव दौरा: पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति, पूर्व राष्ट्रपति और संसद अध्यक्ष से की मुलाकात
30 साल बाद बनेगा यह खतरनाक योग, इन राशियों की बढ़ेगी मुसीबत, समय रहते हो जाएं सतर्क
'शादी कर लो, बूढ़ी हो रही हो', आखिर जरीन खान को किसने दी ये सलाह?
तेजस्वी की तारीफ पर नीरज कुमार का तंज, '8वीं-9वीं पास में ही सब गुण, तो बच्चों की पढ़ाई छुड़वा दें'
भारत और मालदीव मत्स्य पालन और जलीय कृषि में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाएंगे
School Building Collapsed: अब मध्य प्रदेश के स्कूल की गिरी छत, एक दिन ऐसे ही हादसे में सात लोगों की हुई थी मौत
खाने को बार-बार गर्म करना पड़ेगा सेहत पर भारी, हो सकता है कैंसर

Jaipur: नगर निगम में सफाई कर्मचारियों ने की तोड़फोड़, गेट पर कचरा और कीचड़ डाला

जयपुर ग्रेटर नगर निगम के बाहर सोमवार को जबरदस्त हंगामा हो गया. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सुबह से मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी. गेट पर कचरा और कीचड़ डाल दिया. 

जयपुर ग्रेटर नगर निगम के बाहर सोमवार को जबरदस्त हंगामा हो गया. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सुबह से मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी. गेट पर कचरा और कीचड़ डाल दिया. 

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
huge commotion outside Jaipur Greater Municipal Corporation

Jaipur: नगर निगम में सफाई कर्मचारियों ने की तोड़फोड़, गेट पर कचरा और कीचड़ डाला Photograph: (social media )

Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में जयपुर ग्रेटर नगर निगम के अंदर पर‍िषद की बैठक हो रही थी. इसमें कुछ मुद्दों पर बात हो रही थी. वहीं, अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सुबह से मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठे हुए थे. शाम होते-होते मामला अचानक ब‍िगड़ गया और फि‍र ऐसे हालात हो गए क‍ि पुल‍िस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

Advertisment

दरअसल, जयपुर ग्रेटर नगर निगम के बाहर सोमवार को जबरदस्त हंगामा हो गया. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सुबह से मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी. गेट पर कचरा और कीचड़ डाल दिया. 

ये भी पढ़ें:Panna: Tiger ने क‍िया चीतल का श‍िकार, टूर‍िस्‍ट बनाने लगे वीड‍ियो, हो गया वायरल

कर्मचारी कंट्रोल में ही नहीं आ रहे थे

हंगामा बढ़ते देख मौके पर पुल‍िस आ गई लेक‍िन कर्मचारी कंट्रोल में ही नहीं आ रहे थे. इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा. पुलिस ने 5 कर्मचारियों को हिरासत में लिया है .

क्‍या है मामला 

पूरा विवाद नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के चुनाव से जुड़ा है. चुनाव के लिए शेड्यूल के मुताबिक 29 जनवरी वोटिंग की तारीख निश्चित है. निगम प्रशासन ने वोटिंग की तारीख को आगे बढ़ने पर चर्चा की इसके विरोध में कर्मचारी धरने पर बैठे थे. 

ये भी पढ़ें: Varanasi में अचानक पहुंचे लाखों लोग, शहर में नहीं बची पैदल चलने की भी जगह, आख‍िर क्‍यों हो गया बनारस जाम?

साधारण सभा की बैठक हंगामे के साथ शुरू हुई

बता दें क‍ि ग्रेटर नगर निगम की 7वीं साधारण सभा की बैठक हंगामे के साथ शुरू हुई. सदन में बिना किसी प्रस्ताव पर चर्चा हुए ही हंगामा के चलते सदन को आधे घंटे के लिए स्थगित किया गया था. पहले कांग्रेसी पार्षदों ने काली पट्टी बांध शहर की बिगड़ी हुई सफाई व्यवस्था और नगर निगम के एकीकरण का विरोध जताया था. बाद में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सुबह से मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए.  

Jaipur News Jaipur news today Jaipur News in Hindi Latest Jaipur News in Hindi nagar nigam Jaipur News Hindi
      
Advertisment