/newsnation/media/media_files/2025/01/27/5PlQQY6dgVOknfxD3mTf.png)
Jaipur: नगर निगम में सफाई कर्मचारियों ने की तोड़फोड़, गेट पर कचरा और कीचड़ डाला Photograph: (social media )
Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में जयपुर ग्रेटर नगर निगम के अंदर परिषद की बैठक हो रही थी. इसमें कुछ मुद्दों पर बात हो रही थी. वहीं, अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सुबह से मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठे हुए थे. शाम होते-होते मामला अचानक बिगड़ गया और फिर ऐसे हालात हो गए कि पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
दरअसल, जयपुर ग्रेटर नगर निगम के बाहर सोमवार को जबरदस्त हंगामा हो गया. अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सुबह से मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठे सफाई कर्मचारियों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी. गेट पर कचरा और कीचड़ डाल दिया.
ये भी पढ़ें:Panna: Tiger ने किया चीतल का शिकार, टूरिस्ट बनाने लगे वीडियो, हो गया वायरल
कर्मचारी कंट्रोल में ही नहीं आ रहे थे
हंगामा बढ़ते देख मौके पर पुलिस आ गई लेकिन कर्मचारी कंट्रोल में ही नहीं आ रहे थे. इस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा. पुलिस ने 5 कर्मचारियों को हिरासत में लिया है .
Jaipur: नगर निगम में सफाई कर्मचारियों ने की तोड़फोड़, गेट पर कचरा और कीचड़ डाला #jaipur#ruckus#rajasthan#viralvideopic.twitter.com/drKOWjkb9K
— Shyam Sundar Goyal (@ssgoyalat) January 27, 2025
क्या है मामला
पूरा विवाद नगर निगम सफाई कर्मचारी यूनियन के चुनाव से जुड़ा है. चुनाव के लिए शेड्यूल के मुताबिक 29 जनवरी वोटिंग की तारीख निश्चित है. निगम प्रशासन ने वोटिंग की तारीख को आगे बढ़ने पर चर्चा की इसके विरोध में कर्मचारी धरने पर बैठे थे.
ये भी पढ़ें: Varanasi में अचानक पहुंचे लाखों लोग, शहर में नहीं बची पैदल चलने की भी जगह, आखिर क्यों हो गया बनारस जाम?
साधारण सभा की बैठक हंगामे के साथ शुरू हुई
बता दें कि ग्रेटर नगर निगम की 7वीं साधारण सभा की बैठक हंगामे के साथ शुरू हुई. सदन में बिना किसी प्रस्ताव पर चर्चा हुए ही हंगामा के चलते सदन को आधे घंटे के लिए स्थगित किया गया था. पहले कांग्रेसी पार्षदों ने काली पट्टी बांध शहर की बिगड़ी हुई सफाई व्यवस्था और नगर निगम के एकीकरण का विरोध जताया था. बाद में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सुबह से मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए.