New Update
/newsnation/media/media_files/2025/01/27/huJPXwDJJmbqgm8bw679.png)
Panna: Tiger ने किया चीतल का शिकार, टूरिस्ट बनाने लगे वीडियो, हो गया वायरल Photograph: (social media )
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Panna: Tiger ने किया चीतल का शिकार, टूरिस्ट बनाने लगे वीडियो, हो गया वायरल Photograph: (social media )
मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में आने वाले पर्यटकों को बाघों के एक से एक शानदार नजारे देखने के लिए मिलते हैं. यहां एक बार फिर बाघिन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें बाघिन एक चीतल का शिकार मुंह मे दबाए पर्यटकों की जिप्सी के सामने आ गई. दर्जनों जिप्सियों के बीच बाघिन का यह दृश्य सैलानियों ने अपने मोबाइलों में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जहां से वह कुछ ही देर में वायरल हो गया.
दरअसल, पन्ना टाइगर रिजर्व के मुख्य पर्यटन गेट मंडला के पीपर टोला एरिया में मगरा डबरी रोड पर बाघिन पी 141 से चीतल का शिकार किया. उसके बाद वह शिकार को खींचकर पहाड़ की तरफ ले जाते दिखाई दी. हालांकि बाघों के शिकार के वीडियो सामने आने का यह पहला नजारा नहीं है. इसके पहले भी कई बार इस प्रकार के वीडियो सामने आते रहे हैं.
गौरतलब है कि पन्ना टाइगर रिजर्व में वर्तमान समय मे 90 से अधिक छोटे बड़े बाघ घूम रहे हैं जो देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.टाइगर पर्यटकों की जिप्सियों के सामने नजर आ रहे हैं. सबसे ज्यादा बाघों का मूवमेंट पीटीआर के कोर मड़ला रेंज में होता है. इसके साथ बफर क्षेत्र में बाघों की अच्छी साइटिंग होती है.
Panna: Tiger ने किया चीतल का शिकार, टूरिस्ट बनाने लगे वीडियो, हो गया वायरल pic.twitter.com/cUxmV6Tegt
— Shyam Sundar Goyal (@ssgoyalat) January 27, 2025
ये भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा में नायब सरकार के 100 दिन पूरे, इन बदलावों से बदल गई लोगों की किस्मत
कुछ समय पहले रणथंभौर का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें एक टाइगर के शावकों ने मिलकर एक सांभर हिरण का काम तमाम कर दिया था. इन शावकों ने जिस तरीके से सांभर हिरण का शिकार किया वो देखना काफी दिलचस्प था. इस वीडियो को वहां गए टूरिस्ट ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया, जो लोगों के बीच तेजी से वायरल हुआ था.
ये भी पढ़ें: Mahakumbh से Viral Girl Monalisa वापस पहुंची अपने घर, News Nation टीम को कहा-मेरी आईडी हैक हो गई