Haryana News: हर‍ियाणा में नायब सरकार के 100 द‍िन पूरे, इन बदलावों से बदल गई लोगों की क‍िस्‍मत

भारतीय जनता पार्टी की नायब सरकार 27 जनवरी को हरियाणा में अपने 100 दिन पूरे करने जा रही है.

भारतीय जनता पार्टी की नायब सरकार 27 जनवरी को हरियाणा में अपने 100 दिन पूरे करने जा रही है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
BJP haryana nayab government

हर‍ियाणा में नायब सरकार के 100 द‍िन पूरे, इन बदलावों से बदल गई लोगों की क‍िस्‍मत Photograph: (social media )

Haryana News:  बीजेपी की नायब सरकार 27 जनवरी को अपने 100 द‍िन पूरे कर रही है. जिस उम्मीद के साथ जनता ने बहुमत से भाजपा सरकार बनाई, उस उम्मीद पर सरकार खरी भी उतर रही है.

Advertisment

इस अवसर पर सीएम नायब सिंह सैनी ने बताया, "इन 100 दिनों में हर वर्ग को कोई ना कोई सौगात देने का काम किया है. सरकार बनने के बाद सबसे पहले 24 हजार से ज्यादा युवाओं को बिना पर्ची बिना खर्ची सरकारी नौकरी देकर अपने राजनीति विरोधियों के मुंह पर ताला लगा दिया था. मुख्यमंत्री पद की शपथ बाद में ली,पहले युवाओं को नौकरी दी. इसके बाद सरकार ने जिस रफ्तार से योजनाएं बनाई, जिस तेज गति से विकास किया वो सभी के सामने है." 

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में आगे सरकार 

सीएम नायब सिंह सैनी ने आगे बताया, " करीब इन 100 दिनों में अभी तक 15 हजार पात्र लोगों को प्लॉट देकर उनका सपना पूरा किया. यही नहीं, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में भी सरकार कसर नहीं छोड़ रही. ड्रोन दीदी और बीमा-सखी योजना इसके उदाहरण हैं. 

युवाओं के लिए खास है सरकार 

हरियाणा में भाजपा की नायब सैनी सरकार युवाओं के लिए खास है. 24 हजार युवाओं को बिना पर्ची बिना खर्ची नौकरी देकर नायब सरकार ने युवाओं में खासी जगह बनाई है. अभी और नौकरियां भी युवाओं को दी जाएंगी. इसके अलावा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं और उन्हें कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे युवा  स्टार्टअप करके अपना रोजगार कर आगे बढ़ रहे हैं. 

आगे बढ़ी महिलाएं 

मह‍िलाओं के ह‍ितों पर नायब स‍िंंह बोले, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में पानीपत से बीमा-साखी योजना का शुभारंभ किया. इस योजना के तहत महिलाओं को पहले साल 7000 दूसरे साल 6000 और तीसरे साल 5000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा. साथ ही कमिश्नर और हर महीने 2100 की प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी. ड्रोन दीदी भी कम नहीं हैं. अब तक 145000 महिलाओं को ड्रोन दीदी बनाया जा चुका है. महिलाओं को पंचायती राज प्रणाली में 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान भी किया. इसके अलावा भी बहुत सी ऐसी योजनाएं हैं जो सिर्फ महिलाओं को सशक्त करने और आगे बढ़ाने के लिए बनाई गई हैं." 

किसानों की चिंता खत्म की 

क‍िसानों पर बात करते हुए नायब सिंह सैनी बोले, "सरकार बनते ही हरियाणा की सभी फसलों एमएसपी पर खरीदने का बड़ा फैसला लिया गया. आज हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है जहां सभी फैसले एसपी पर खरीदी जा रही हैं. सरकार ने पहले विधानसभा सत्र में ही किसान हित में तीन कानून बनाए. हरियाणा कृषि भूमि पट्टा विधायक 2024 पारित करके पट्टेदार किसानों और भूमि मालिकों के बीच विश्वास बहाली की. अब कृषि भूमि के पट्टे के लिए लिखित अनुबंध अनिवार्य कर दिया गया है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि भूमि मालिकों को अपनी जमीन पर कब्जे का डर नहीं रहेगा. शामलात भूमि पर 20 वर्षों से काबिज किसान पट्टेदारों को उसे भूमि का माल‍िक बना दिया गया." 

ये भी पढ़ें:'लिव-इन के लिए माता-पिता की अनुमति जरूरी, बच्चे होने पर मिलेंगे अधिकार', उत्तराखंड में लागू हुआ UCC, हलाला पर बैन; जानें सभी बदलाव

हाई टेंशन बिजली की लाइनों के लिए भी मुआवजा नीति

क‍िसानों को लेकर सैनी ने बताया, "बारिश कम होने से किसानों पर पड़े आर्थिक बोझ को कम करने के लिए भी सरकार ने कदम उठाया. सरकार ने खरीफ फसलों के लिए 2000 रुपये प्रति एकड़ की दर से किसानों के खाते में रुपए डाले. अब तक कुल 948 करोड़ रुपए की राशि जारी की जा चुकी है. यही नहीं सरकार ने किसानों के खेतों से गुजरने वाली हाई टेंशन बिजली की लाइनों के लिए भी मुआवजा नीति बनाई. इसके तहत किस को टावर एरिया की जमीन के लिए मार्केट रेट का 200 प्रतिशत मुआवजा देने का प्रावधान किया गया है. लाइन के नीचे की भूमि के लिए भी किसानों को मार्केट रेट का 30 प्रतिशत मुआवजे का प्रावधान है. भावांतर भरपाई योजना, फसल बीमा योजना सहित कई ऐसी योजनाएं हैं जो हरियाणा में पहली बार लागू की गई हैं." 

हर वर्ग को पहुंचाया फायदा 

अलग-अलग क्षेत्रों को फायदा पहुंचाने की बात पर सैनी ने कहा, " मातृभाषा सत्याग्रहियों की मासिक पेंशन 15000 रुपये से बढ़कर 20000 रुपये की गई. इसके साथी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 750 रुपये और सहायिकाओं के मानदेय में 400 रुपये मासिक की बढ़ोतरी की गई. करनाल के ऊंचाई में महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय भी तैयार हो रहा है. इस पर करीब 700 करोड़ रुपये खर्च होंगे. हरियाणा जीएसटी कलेक्शन में 28 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बड़े राज्यों में टॉप पर पहुंचा है. दिसंबर 2024 में हरियाणा में 10,403 करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हुआ." 

ये भी पढ़ें: Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल को लेकर JPC की बैठक खत्म, बीजेपी को मिली जीत, 14 संशोधन पारित

ये भी पढ़ें: AAP Manifesto: दिल्ली चुनाव के लिए 'आप' ने जारी किया घोषणा पत्र, केजरीवाल ने दी ये 15 गारंटियां

बता दें कि नायब सिंह सैनी 12 मार्च 2024 से अक्टूबर 2024 तक पहली बार मुख्यमंत्री रहे. इस दौरान उन्हें काम करने के लिए 56 दिन का समय मिला और इतने काम कर डाले कि हरियाणा की जनता ने विधानसभा में बहुमत से दोबारा भाजपा की सरकार बनाई और 17 अक्टूबर को नायब सिंह को फिर सीएम का ताज पहनाया. अब 27 जनवरी को नायब सरकार के 100 दिन पूरे होने जा रहे हैं. 

Haryana News haryana news today Haryana News In Hindi CM Nayab Singh Saini nayab singh saini cm Haryana news Update Nayab Singh Saini sarkar Haryana CM Nayab Singh Saini
      
Advertisment