/newsnation/media/media_files/2025/01/27/7iKP6OfCukPWuQJrAt5j.jpg)
AAP Manifesto launch Photograph: (Social)
AAP Manifesto: दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 के लिए राजनीतिक दलों के वादों की बौछार जारी है. इस बीच आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को अपना मैनिफेस्टो जारी कर दिया है. इसके तहत विभिन्न वर्गों को साधने के लिए 15 गारंटी दी गई हैं. AAP के इस घोषणा पत्र में महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों, गरीबों से लेकर विभिन्न वर्गों को केंद्र में रखा गया है.
#WATCH | AAP National Convenor Arvind Kejriwal announces his party's poll guarantees for #DelhiElections2025
— ANI (@ANI) January 27, 2025
He says, "Today, we are announcing 15 'Kejriwal ki guarantees' which will be fulfilled in the next 5 years. First, guarantee is of employment. Second guarantee - Mahila… pic.twitter.com/hnk4dbwLLX
AAP की 15 गारंटी जारी
- पहली गारंटी रोजगार से जुड़ी है, जिसे लेकर केजरीवाल ने कहा, 'हमने रोजगार में बहुत काम किया है, मगर हम चाहते हैं कि दिल्ली में एक भी व्यक्ति बेरोजगार नहीं होना चाहिए. हम इसके लिए पूरा प्लान बना रहे हैं कि किस तरह से दिल्ली के एक-एक युवा को रोजगार दिया जाए'.
- दूसरी गारंटी महिला सम्मान योजना से जुड़ी है. केजरीवाल का कहना है कि अगर उनकी सरकार बनी तो सबसे पहले महिला सम्मान योजना को लागू किया जाएगा ताकि हर महिला को प्रतिमाह 2100 सम्मान राशि दी जाएगी.
- तीसरी संजीवनी योजना की गारंटी है. संजीवनी योजना के तहत प्रत्येक बुजुर्ग का दिल्ली सरकार इलाज कराएगी. सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी बुजुर्गों का इलाज मुफ्त में कराया जाएगा.
- पानी के गलत बिल को माफ किया जाना चौथी गारंटी है. हमारी सरकार बनने पर पानी के आए गलत बिलों को माफ किया जाएगा.
- पांचवीं गारंटी हमारी दिल्ली के सभी घरों में 24x7 स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना है.
- यमुना नदी को साफ किया जाना हमारी छठी गारंटी रहेगी.
- यूरोपीय मानकों के अनुसार सड़कों का निर्माण और रखरखाव किया जाएगा.
- अगली गारंटी दलित बच्चों की शिक्षा से जुड़ी है. इसके तहत कोई भी दलित बच्चों का सपना पैसे की कमी के कारण वह विदेश में पढ़ाई करने ना जा पाए तो इसके लिए डॉक्टर अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना लाई गई है. सरकार अपने खर्च पर दलित वर्ग के बच्चों को विदेश में पढ़ाई करने के लिए पूरा खर्च देगी.
- छात्रों के लिए भी गारंटी दी गई है. जिस तरह हम महिलाओं को बसों में मुफ्त सफर करवाते हैं. इसी तरह छात्रों को छात्र-छात्राओं को बसों में मुफ्त यात्रा करेंगे और मेट्रो में उन्हें किराये में आधी छूट दी जाएगी.
- अगली गारंटी पुजारी ग्रंथी योजना के लिए. इस योजना के तहत मंदिरों के पुजारी और गुरुद्वारा के ग्रंथियां को प्रतिमा 18000 रुपये सम्मान राशि दी जाएगी.
- किराएदारों के लिए बिजली माफ करने की योजना. दिल्ली में हमने बिजली 200 यूनिट तक माफ कर दी है,पानी माफ कर दिया है मगर बहुत से किराएदार ऐसे हैं जिनको इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है, हम इसके लिए योजना लेंगे और यह गारंटी देते हैं कि किराएदारों को भी बिजली पानी मुक्ति का लाभ मिल पाएगा.
- भाजपा की केंद्र सरकार की जिम्मेदारी थी दिल्ली में कानून व्यवस्था लागू करना मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया और आज दिल्ली में कानून व्यवस्था बिगड़ी है. हम जो कुछ कर सकते थे हमने किया इसी में अब हम एक और कदम आगे बढ़ने जा रहे हैं. दिल्ली में जितनी भी RWA हैं उनको सुरक्षाकर्मी रखने के लिए हम पैसा देंगे.
- दिल्ली में कई सालों से राशन कार्ड का कोटा नहीं बढ़ाया गया है. जिसे लोगों के राशन कार्ड नहीं बन पा रहे हैं, इसे खोला जाएगा और लोगों के राशन कार्ड बन पाएंगे.
- एक गारंटी ऑटो टैक्सी ई रिक्शा वालों के लिए भी है. इसके तहत इन सभी की बेटी की शादी के लिए ₹100000 सरकार वहन करेगी. उनके बच्चों को फ्री कोचिंग दी जाएगी. उनके लिए 10 लाख का लाइफ इंश्योरेंस और 5 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस दिया जाएगा.
- एक अंतिम गारंटी दिल्ली की सीवर समस्या से जुड़ी है. इसके तहत जाम सीवर या कहीं ओवरफ्लो की समस्या है तो इसे दूर करने के लिए हम एक स्कीम लेकर आएंगे. इसके तहत पुराने सीवर की पुरानी लाइनों को बदला जाएगा साथ ही उनकी क्षमता में भी इजाफा किया जाएगा.
यह भी पढ़ें:Delhi Assembly Election: दिल्ली चुनाव के लिए 'आप' ने की ये खास तैयारी, पोलिंग बूथ्स पर ऐसे रखेगी नजर