/newsnation/media/media_files/2025/01/26/VAU87qn9IOAZmSWUWei7.png)
Mahakumbh में Viral Monalisa वापस पहुंची अपने घर, News Nation टीम को कहा-मेरी आईडी हैक हो गई
mahakumbh viral girl Monalisa: महाकुंभ में वायरल गर्ल मोनालिसा सुर्खियां बटोरने के बाद अब वापस अपने घर मध्य प्रदेश में खरगोन जिले के महेश्वर में पहुंच गई हैं. यहां पर न्यूज नेशन की टीम ने मोनालिसा से बात की तो वह काफी खुश नजर आ रही थीं.
मोनालिसा ने अपने घर की ओर इशारा करते हुए कहा, " ये मेरा घर है जहां 100-50 लोग साथ रहते हैं . मैं प्रयागराज के महाकुंभ मेले में माला-रुद्राक्ष बेचने गई तो वहां भी माला नहीं बिकी. किसी ने मेरी आईडी भी हैक कर ली है. किसी ने भी हैक की है तो उससे रिक्वेस्ट है कि वह आईडी वापस कर दे."
Mahakumbh में Viral Monalisa वापस पहुंची अपने घर, News Nation टीम को कहा-मेरी आईडी हैक हो गई#MonalisaBhonsle#monalisa#ViralGirl#ViralGirlmonalisa#MahaKumbh2025#mahakumbh#MahaKumbhCalling#maheshwar#indore#MadhyaPradesh#NewsNationpic.twitter.com/GRR39QXhUk
— Shyam Sundar Goyal (@ssgoyalat) January 26, 2025
महाकुंभ में वायरल हुई थीं मोनालिसा
दरअसल, मोनालिसा मध्य प्रदेश में खरगोन जिले के महेश्वर की रहने वाली हैं. अपने परिवार के साथ रुद्राक्ष और मोतियों की माला बेचने का काम करती हैं. महाकुंभ में भी वे इसी काम से आई थीं लेकिन उनकी खूबसूरती और अनोखी व्यक्तित्व ने उन्हें सोशल मीडिया पर खास पहचान दिलाई. उनके वीडियो और तस्वीरें जमकर वायरल हुईं जिससे उसे काफी असुविधा का शिकार होना पड़ा. मोनालिसा के बारे में यह भी अफवाह उड़ी कि उसने 10 दिन में 10 करोड़ की कमाई की है लेकिन इसका कोई प्रमाण सामने नहीं आया है.
ये भी पढ़ें: Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम; इन राज्यों में कोहरे का Alert
खूबसूरती और अदाओं से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया
बता दें कि महाकुंभ 2025 के आयोजन के दौरान प्रयागराज में मोनालिसा का नाम हर जगह छाया हुआ था. माला बेचने वाली इस लड़की ने अपनी नेचुरल खूबसूरती और अदाओं से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. मोनालिसा की कत्थई आंखों और सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया है, जिसके कारण वह रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं.
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: त्राल चौक पर रचा गया इतिहास, पहली बार फहराया गया भारतीय राष्ट्रीय ध्वज
ये भी पढ़ें:Mumbai: घायल बाइकर की मदद के लिए डिप्टी सीएम Eknath Shinde ने रोक दिया काफिला, की मदद