/newsnation/media/media_files/2025/01/26/qxP8K2sgZJBpJ8nBEZ92.png)
Mumbai: घायल बाइकर की मदद के लिए डिप्टी सीएम Eknath Shinde ने रोक दिया अपना काफिला, की मदद Photograph: (Social media )
Mumbai Road Accident: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का काफिला कहीं जा रहा था कि तभी सड़क पर उन्हें घायल बाइकर दिखा. एकनाथ शिंदे ने तुरंत अपना काफिला रुकवाया और अपने साथ मौजूद लोगों को घायल की मदद करने में लगा दिया. इस घटना का पूरा वीडियो एक्स पर सामने आया है.
वीडियो में दिख रहा है कि दो शख्स एक घायल को अपने हाथों में उठाकर भागे जा रहे हैं और पीछे डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे आते दिख रहे हैं. काफिले में मौजूद एंबुलेंस में ही घायल को पहुंचाया जाता है जहां उसका इमरजेंसी इलाज होता है. डिप्टी सीएम सभी को घायल की जान बचाने का निर्देश दे रहे हैं. घायल को तुरंत एंबुलेंस के अंदर पहुंचाया जाता है और मदद के लिए लोग आगे आ रहे हैं.
#WATCH मुंबई, महाराष्ट्र: डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने एक घायल बाइकर की मदद के लिए अपना काफिला रोक दिया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2025
(सोर्स: एकनाथ शिंदे का कार्यालय) pic.twitter.com/ybpNFEu5gO
पहले भी कर चुके हैं घायल की मदद
ऐसा नहीं है कि यह पहली बार हुआ हो. ऐसी ही एक घटना मुंबई में ही दिवाली की रात घटी थी जब रास्ते में एक बाइक के फिसलने से एक्सीडेंट हो गया था. वहीं से तात्कालीन सीएम एकनाथ शिंदे को काफिला निकल रहा था तो मुख्यमंत्री ने अपने काफिले के डॉक्टरों की टीम को भेजकर प्राथमिक इलाज करवाया था.
ये भी पढ़ें: Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम; इन राज्यों में कोहरे का Alert
मदद का वीडियो हुआ था वायरल
मुंबई में सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मदद करते हुए मुख्यमंत्री शिंदे का वीडियो भी वायरल हो गया था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सीएमओ ने उसकी पुष्टि की थी और बताया था कि चुनावी भागदौड़ के बीच मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता देखने को मिली जहां वो खुद एक जख्मी को देखकर रुक गए और उसकी मदद की. कुछ ऐसा ही इस बार भी होता नजर आया है.
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: त्राल चौक पर रचा गया इतिहास, पहली बार फहराया गया भारतीय राष्ट्रीय ध्वज