Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम; इन राज्यों में कोहरे का Alert

गणतंत्र दिवस परेड नई दिल्ली में आयोजित होने वाली है. ऐसे में रविवार को वहां का मौसम कैसा होगा, इस बारे में सभी के मन में सवाल है. आइये इसे जानते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Republic Day Parade today in New Delhi know weather Update in hindi

Republic Day Parade

Republic Day Parade: आज गणतंत्र दिवस है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश की राजधानी नई दिल्ली में भव्य कार्यक्रम होने वाला है. आज भारत अपनी सैन्य शक्ति और संस्कृति का प्रदर्शन करेगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विजय चौक पर ध्वजारोहण करेंगी. गणतंत्र दिवस कार्यक्रम देखने पूरे देश से लोग आएंगे. ऐसे में लोगों के मन में सवाल आता है कि आज का मौसम नई दिल्ली में कैसा होगा. तो आइये जानते हैं इसी सवाल का जवाब…

Advertisment

मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में रविवार को मौसम साफ ही रहेगा. बारिश की संभावना न के बराबर है. अधिकांश स्थानों पर सुबह हल्का कोहरा और धुंध छाए रहने की उम्मीद है. दिल्ली में रविवार को सुबह 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हल्की हवाएं चलेंगी. आसान भाषा में कहें तो दिल्ली में शीतलहर चलने की उम्मीद है. 

ये खबर भी पढ़ें- Republic Day 2025 Live: आज देश मना रहा 76वां गणतंत्र दिवस, अभेद किले में बदली दिल्ली, चप्पे-चप्पे पर हो रही चेकिंग

Republic Day Parade: रविवार-सोमवार को दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम

दिल्ली का अधिकतम तापमान रविवार 26 जनवरी को 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सिय रह सकती है. आसमान अधिकांश साफ ही रहेगा. सुबह-सुबह कोहरे और 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हल्की हवाएं चल सकती हैं. 27 जनवरी को तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. वहीं, न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रह सकता है. सुबह और शाम को धुंध रहने की उम्मीद है, आसमान अधिकतर साफ ही रहेगा.

Republic Day Parade: यूपी के कुछ इलाकों में हो सकता है कोहरा

दिल्ली के अलावा, मौसम विभाग के मुताबिक, पुर्वोत्तर उत्तर प्रदेश, बिहार, असम के विभिन्न हिस्सों, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटीय इलाकों में कोहरा छा सकता है. बिहार के अलग-अलग इलाकों में कोल्ड-डे रहने की उम्मीद है. 

ये खबर भी पढ़ें- ‘किसानों-मजदूरोें के अथक परिश्रम से चमकी भारत की अर्थव्यवस्था’, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने देश को किया संबोधित

Republic Day Parade: इन इलाकों में बारिश की आशंका

29-30 जनवरी को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में छिटपुट बारिश या बर्फबारी हो सकती है. हिमाचल प्रदेश और पंजाब में 26 जनवरी को  शीत लहर की स्थिति रह सकती है. 

ये खबर भी पढ़ें- Republic Day Parade: 15 हजार जवान, 100 एआई कैमरे…खतरनाक है दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था

republic-day-parade republic-day Weather Update Weather News
      
Advertisment