Republic Day Parade: 15 हजार जवान, 100 एआई कैमरे…खतरनाक है दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था

नई दिल्ली में भारत के राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम होने वाला है. कार्यक्रम में देश के सभी बड़े नेता और अधिकारी मौजूद होंगे. इस वजह से दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. आइये जानते हैं, कैसी रहेही दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Delhi Security arrangements for Republic Day Parade know in detail

Republic Day Parade Security Arrangements

Republic Day Parade: देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा. देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ध्वजारोहण करके कार्यक्रम की शुरुआत करेंगी. गणतंत्र दिवस के अवसर पर विजय चौक और कर्तव्य पथ पर कई कार्यक्रम होंगे. कर्तव्य पथ पर एक ओर जहां भारतीय सुरक्षाबल दुनिया के सामने भारत का शौर्य दिखाएंगी तो वहीं दूसरी ओर विभिन्न राज्य और मंत्रालय भारत की संस्कृति दुनिया के सामने प्रदर्शित करेंगी. 

Advertisment

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्यातिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो हैं. वे नई दिल्ली पहुंच चुके हैं. कार्यक्रम में भारत के राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, गृहमंत्री, तीनों सेनाओं के चीफ, नेता प्रतिपक्ष, लोकसभा के स्पीकर सहित अन्य कैबिनेट मंत्री और वीवीआईपी अतिथि शामिल होते हैं. अब इतने वीवीआईपी अतिथि एक जगह इकट्ठा रहेंगे तो आप खुद सोच सकते हैं कि इन क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था कितनी तगड़ी होगी. 

Republic Day Parade: एआई सीसीटीवी कैमरे लगाए गए

गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी हो चुकी है. सुरक्षा की तैयारियां भी पुख्ता कर ली गईं है. अब हर तैयारी को अंतिम रूप ही दिया जा रहा है. दिल्ली पुलिस ने छह लेवल की सुरक्षा का बंदोबस्त किया है. 15 हजार जवान तो सिर्फ कर्तव्य पथ की सुरक्षा में तैनात हैं. पूरा इलाका सीसीटीवी कैमरों की नजर में है. कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है. 100 से अधिक तो सिर्फ एआई कैमरे लगाए गए हैं. परेड के रूट की भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. कार्यक्रम के चलते वाहनों की गहन तलाशी, करीब 15 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती और मल्टी लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. 

Republic Day Parade: आठ-नौ बार रिहर्सल कर चुके- DCP महला

नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (DCP), देवेश कुमार महला का कहना है कि 26 जनवरी के लिए हमने मल्टी-लेयर सुरक्षा की व्यवस्था की है. वाहनों की छह लेवल पर जांच और तलाशी ली जाएगी. वीडियो कैमरा, वीडियो एनालिटिक्स और फेस रिकगनिशन सिस्टम एक्टिव किए गए हैं. प्रमुख स्थानों पर हजारों CCTV कैमरे लगाए गए हैं. सुरक्षा कर्मियों को आठ-नौ बार ब्रीफ और रिहर्सल करवा चुके हैं. 26 जनवरी की तरह ही दिल्ली चुनाव के लिए व्यवस्थाएं हैं. इसके लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं. हम हर प्रकार के आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए रेडी हैं. 

Republic Day Parade: करीब एक लाख लोगों के आने की उम्मीद

डीसीपी महला ने आगे बताया कि कार्यक्रम में शिरकत करने वाले VIP और विदेशी मेहमानों के लिए एक्सट्रा सावधानी बरती जा रही है. वीआईपी और विदेशी मेहमानों के लिए बहुत सारी जगह हैं. लगभग एक लाख लोग कार्यक्रम में आएंगे. 

 

republic-day-parade republic-day
      
Advertisment