/newsnation/media/media_files/2025/01/26/F8U1kfxXL8paRqxwACwb.png)
Jammu Kashmir: त्राल चौक पर रचा गया इतिहास, पहली बार फहराया गया भारतीय राष्ट्रीय ध्वज Photograph: (Social media )
Jammu Kashmir: भारत के 76वें गणतंत्र दिवस पर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल चौक पर इतिहास रचा गया क्योंकि यहां पहली बार भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. पुलवामा जिले के त्राल चौक में आजादी के बाद से अभी तक किसी की हिम्मत ही नहीं हुई कि यहां तिरंगा लहराया जा सके लेकिन आज यह संभव हो गया.
तिरंगे को एक बुजुर्ग, एक युवा और एक बच्चे ने मिलकर फहराया जो पीढ़ियों की एकता को दर्शाता है. इस कार्यक्रम में एक हजार से अधिक लोग उपस्थित थे जिनमें से अधिकांश उत्साही युवा थे. 'भारत माता की जय' के नारे और देशभक्ति के गीत पूरे शहर में गूंज उठे जिससे गर्व और एकता का माहौल बन गया. यह महत्वपूर्ण अवसर त्राल के लिए एक महत्वपूर्ण परिवर्तन का प्रतीक है जो अशांति के लिए जाना जाता था. अब उसी त्राल में शांति के कबूतर उड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम; इन राज्यों में कोहरे का Alert
युवाओं की भागीदारी आई नजर
राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित समारोह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ.स्थानीय समुदायों और सुरक्षा बलों के बीच सहयोग यहां काफी है. जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों को तिरंगा लहराते हुए देखना त्राल के परिवर्तन और सद्भाव और विकास का प्रमाण था. युवाओं की भागीदारी ने लोकतंत्र के आदर्शों को फिर एक बार प्रमाणित किया है.
Jammu Kashmir: त्राल चौक पर रचा गया इतिहास, पहली बार फहराया गया भारतीय राष्ट्रीय ध्वज pic.twitter.com/mhwax2dbkV
— Shyam Sundar Goyal (@ssgoyalat) January 26, 2025
बर्फ से ढके पहाड़ों की पृष्ठभूमि में लहराया तिरंगा
आज जैसे ही बर्फ से ढके पहाड़ों की पृष्ठभूमि में तिरंगा गर्व से लहराया वैसे ही यह शांति, प्रगति और भारतीय संविधान के मूल्यों के प्रति उसके नए समर्पण की दिशा में एक प्रतीक बन गया. इस गणतंत्र दिवस पर त्राल 'नया कश्मीर' का प्रदर्शन करते हुए एकता और आशा की किरण के रूप में खड़ा हुआ.
ये भी पढ़ें: 'आपको प्रेरणा-शक्ति कैसे मिलती है', PM मोदी से NCC कैडेट ने पूछा सवाल, जानें प्रधानमंत्री ने क्या जवाब दिया