/newsnation/media/media_files/2025/01/25/ZEbGKBViJ9nVcdDI5uBT.png)
NCC Cadets Asked question to PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस से पहले एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस स्वयंसेवकों से मुलाकात की. पीएम मोदी ने अपने निवास स्थान लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की थी. पीएम मोदी ने इस दौरान सबसे बात भी की. कार्यक्रम के दौरान, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे.
As Republic Day approaches, interacted with NCC Cadets, NSS Volunteers, Tribal guests and Tableaux Artists taking part in the parade. We had the opportunity to discuss diverse issues including Swachhata, women empowerment, ‘Ek Bharat Shreshtha Bharat’ and more. pic.twitter.com/mKLVaD8HB7
— Narendra Modi (@narendramodi) January 24, 2025
पीएम से पूछा- आपको प्रेरणा और शक्ति कहां से मिलती है?
बातचीत के दौरान, पीएम मोदी से पूछा गया कि उन्हें शक्ति और प्रेरणा कहां से मिलती है. पीएम मोदी ने इस दौरान जवाब देते हुए कहा- यह बहुत ही मुश्किल सवाल है. मैं जब भी आप जैसे युवाओं से मिलता हूं तो मुझे ऊर्जा मिलती है. मैं आप लोगों को जब भी देखता हूं तोे मुझे प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा कि मैं जब देश के किसानों के बारे में सोचता हूं तो मुझे लगता है कि वे कितना अथक परिश्रम करते हैं. मैं जब देश के वीर जवानों के बारे में सोचता हूं तो मुझे लगता है कि वह कितने-कितने घंटे सीमा पर खड़े रहते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हर कोई मेहनत करता हैं और बहुत मेहनत करता है.
#WATCH | Delhi: When asked where he gets inspiration and strength from, Prime Minister Narendra Modi says, "This is a very difficult question. When I meet youngsters like you, I get energy. When I see all of you, I get inspiration. Sometimes when I remember the farmers of the… pic.twitter.com/ZIz732b2Vh
— ANI (@ANI) January 25, 2025
गणतंत्र दिवस परेड कैसे शुरू होगी
गणतंत्र दिवस परेड यानी 26 जनवरी का कार्यक्रम राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पीएम मोदी द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करके शुरू होगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इसके बाद कर्तव्य पथ एक विशेष बग्गी से पहुंचेंगी. वे तिरंगा फहराएंगी और फिर परेड की शरुआत होगी. परेड में भारतीय सेना की तीनों टुकड़ियों, सशस्त्र बलों, पैरामिलिट्री फोर्सेस, एनसीसी और एनएसएस के सदस्य शामिल होंगे.