/newsnation/media/media_files/2025/01/27/q8OfoVhgKC9ZTfwQn4qt.png)
Varanasi में अचानक पहुंचे लाखों लोग, शहर में नहीं बची पैदल चलने की भी जगह, आखिर क्यों हो गया बनारस जाम? Photograph: (social media )
Varanasi News: प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है जिसका असर वाराणसी पर हो रहा है और वहां लाखों की भीड़ आ रही है. 29 जनवरी को मौनी अमावस्या है और उसके लिए महाकुंभ में भारी भीड़ आने का अनुमान लगाया जा रहा है. इससे पहले ही वाराणसी में आज भीड़ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और शहर में पैदल भी चलने की जगह नहीं बची.
दरअसल, वाराणसी पहुंची लाखों की भीड़ ने पूरे बनारस को जाम कर दिया है. आलम ये है की पैदल भी चलने की जगह नहीं बची है. शहर में वाहन को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया. फिर भी भीड़ बेकाबू होती जा रही है.
ये भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा में नायब सरकार के 100 दिन पूरे, इन बदलावों से बदल गई लोगों की किस्मत
पुलिस भेड़-बकरियों की तरह लोगों को भगा रही
वाराणसी में अचानक पहुंची भीड़ से व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई है. स्थिति ये हो गई है कि लोगों को चलने के लिए जगह नहीं मिल रही है. लोग बता रहे हैं कि पुलिस भेड़-बकरियों की तरह लोगों को भगा रही है. न्यूज नेशन की टीम ने यहां पहुंचकर हालात देखे. भीड़ बढ़ने के कारण जहां एक भी वाहन नहीं चल रहे हैं, वहीं, पर्याप्त पुलिस फोर्स की भी कमी नजर आ रही है. भीड़ निरंतर बढ़ती ही जा रही है.
Varanasi में अचानक पहुंचे लाखों लोग, शहर में नहीं बची पैदल चलने की भी जगह, आखिर क्यों हो गया बनारस जाम? #Mahakumbh#Varanasi#varanasilatestnews#CROWD#viralvideopic.twitter.com/DNVX4YRsWI
— Shyam Sundar Goyal (@ssgoyalat) January 27, 2025
तिल रखने की भी जगह नहीं है शहर में
गंगा घाट जाने वाली सड़क पूरी तरह से श्रद्धालुओं से पट गई है. जन समुद्र की तरह लोग पहुंच रहे हैं और तिल रखने की भी जगह नहीं है. वीडियो में दिख रहा है कि कैसे सड़कों पर लोगों को सैलाब सा आ गया है. हर कोई गंगा में स्नान करना चाहता है लेकिन भीड़ में आगे बढ़ने की भी जगह नहीं बची है.
ये भी पढ़ें:Panna: Tiger ने किया चीतल का शिकार, टूरिस्ट बनाने लगे वीडियो, हो गया वायरल