/newsnation/media/media_files/2025/03/27/lPVKTXjR6vQg9ECz9bhE.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति अपनी पत्नि की शादी उसकी प्रेमी से करवा देता है.सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह अपनी पत्नी की शादी करवाता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में उसकी पत्नी और एक शख्स को देखा जा सकता है. वहीं, वह युवक भी दिखाई दे रहा है, जिसके साथ उसकी पत्नी का संबंध है.
पति के शहर जाने के बाद हुआ कांड
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने साल 2017 में शादी की थी. शादी के बाद उनके दो बच्चे भी हुए. लेकिन पत्नी को अपने पति का प्यार पसंद नहीं आया और वह किसी और के साथ रिलेशनशिप में चली गई है. बताया जा रहा है कि पति के शहर जाने के बाद पत्नी का गांव के एक लड़के से अफेयर हो गया और पत्नी उस शख्स से प्यार करने लगी. जब पति को इस बात का पता चला तो उसने हंगामा करने की बजाय अपनी पत्नी की शादी उस युवक से करवा दी.
ये भी पढ़ें- जब पहली बार जानवरों ने आईने में देखा अपना चेहरा, फिर जो हुआ, वायरल हुआ वीडियो
इलाके में शुरू हुआ चर्चाओं का दौर
इस शादी के बाद पत्नी को स्वेच्छा से घर छोड़ने को कहा. शख्स ने दोनों बच्चों को अपने पास ही रखा है. इस मामले के सामने आने के बाद आसपास के इलाकों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. वहीं, शादी से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें युवक अपनी पत्नी की शादी करवाते हुए नजर आ रहा है.
संतकबीरनगर में पति ने पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी।
— Santosh (@sk90official) March 27, 2025
पति के शहर जाने के बाद गाँव के ही किसी और लड़के से उसका सम्बन्ध हो गया।
जिसके बाद पति ने उसकी अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी,
और पति ने पत्नी से कहा “तुम जाओ, बच्चों को मैं खुद पाल लूंगा”
दोनों की शादी… pic.twitter.com/tT1MnfkrSe
ये भी पढ़ें-सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और प्रेमी साहिल ने जमकर खेली थी होली, सामने आया ये वीडियो
ये भी पढ़ें-रील के चक्कर में ट्रेन के नीचे सो गई महिला, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो