/newsnation/media/media_files/2025/03/26/ZBHY1qoRig9rxGLrPJIW.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला इंसान को सोचने पर मजबूर कर रही है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है.
रील बनाने के लिए ट्रैक पर सो गई महिला
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला रेलवे ट्रैक पर सोकर रील बना रही होती है. इस दौरान वह पूरी तरह से ट्रैक के ऊपर लेट जाती है. इसके बाद कैमरा ऑन करती है और सामने ट्रेन आ रही होती है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला को जरा सा भी डर नहीं है, उसके साथ हादसा भी हो सकता है. इसमें कोई शक नहीं है कि महिला ने सिर्फ लाइक्स, व्यूज और कमेंट्स के लिए ये सब किया है. वायरल वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें-सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और प्रेमी साहिल ने जमकर खेली थी होली, सामने आया ये वीडियो
वीडियो देख यूजर्स भड़के
बता दें कि आए दिन ऐसे वीडियोज देखने को मिल रहे हैं. कुछ वीडियोज को लेकर रेलवे ने कार्रवाई भी की है. अब इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स कार्रवाई करने की मांग रहे हैं. इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं.
एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों को तीन महीने का जेल होना चाहिए और कम से कम 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाना चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में लोग वायरल होने के लिए जान भी दे सकते हैं. वीडियो पर कई यूजर्स अपनी-अपनी राय दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Instagram में एक्सपर्ट तो मैथ्स के बेसिक सवालों में फेल, जब CEO ने Gen जीओ को किया Exposed