जब पहली बार जानवरों ने आईने में देखा अपना चेहरा, फिर जो हुआ, वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे, दरअसल, इस वीडियो में जानवर शीशे के सामने अपना चेहरा देख रहे हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Viral Wildlife video on social media

वायरल वीडियो Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर एक अनोखा और दिलचस्प वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जंगल के जानवरों को पहली बार शीशे में अपना शक्ल देखते हुए देखा जा सकता है. इंसान तो रोज आईने में खुद को निहारता है, लेकिन जब यही शीशा जानवरों के सामने रखा गया, तो उनके रिएक्शन हैरान करने वाले थे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है. 

Advertisment

कैसा रहा जानवरों का रिएक्शन?

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही बाघ, हाथी, चिंपांज़ी और अन्य जंगली जानवर शीशे के सामने आते हैं, वे खुद को देखकर चौंक जाते हैं। कुछ जानवरों ने डर के मारे पीछे हटने की कोशिश की, तो कुछ ने शीशे पर हमला कर दिया. बाघ पहले अपने अक्स को गौर से देखता है, फिर अचानक आक्रामक हो जाता है और शीशे पर झपट्टा मारता है.

हाथी अपनी सूंड से शीशे को छूने की कोशिश करता है, लेकिन जब उसे समझ नहीं आता कि सामने क्या है, तो वह थोड़ा असहज हो जाता है. चिंपांज़ी सबसे दिलचस्प रिएक्शन देता है.

वह खुद को देखकर खेलना शुरू कर देता है और शीशे के साथ अजीबो-गरीब हरकतें करने लगता है. इसके बाद और भी कई जानवर शीशे के सामने आते हैं, जो खुद को देख हैरान हो जाते हैं और कई बार अटैक भी कर देते हैं.

ये भी पढ़ें- सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान और प्रेमी साहिल ने जमकर खेली थी होली, सामने आया ये वीडियो

सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर चर्चा

यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और लोगों को खूब पसंद आ रहा है. कई यूजर्स इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ लोग इसे “जानवरों का सेल्फ-डिस्कवरी मोमेंट” बता रहे हैं, तो कुछ ने इसे प्रकृति और विज्ञान का रोचक संगम करार दिया है.

 विज्ञान के अनुसार, सभी जानवर खुद को शीशे में पहचान नहीं सकते हैं. डॉल्फिन, हाथी और कुछ बंदर ऐसी प्रजातियां हैं, जो अपने प्रतिबिंब को समझने की क्षमता रखती हैं. बाकी जानवर इसे या तो कोई और समझते हैं या फिर भ्रम में पड़ जाते हैं.

ये भी पढ़ें- रील के चक्कर में ट्रेन के नीचे सो गई महिला, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

Wildlife Video Viral Wildlife Video Wildlife Video Today Wildlife Video Viral Viral Video Viral News
      
Advertisment