UP Rain Alert: यूपी वालों पर पड़ेगी मौसम की दोहरी मार, कड़ाके की ठंड के बीच इन जिलों में भारी बारिश के आसार

UP Rain Alert: उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है. उत्तर प्रदेश भी ठंड और कोहरे की चपेट में है. इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

UP Rain Alert: उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है. उत्तर प्रदेश भी ठंड और कोहरे की चपेट में है. इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
UP Rain alert

यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट Photograph: (Social Media)

UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में इनदिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. तीन दिनों से चल रहे कोहरे के कहर ने लोगों की परेशानियां और भी बढ़ा दी है. इस बीच मौसम विभाग ने यूपी वालों के लिए एक और झटका देने वाला अलर्ट जारी किया है. दरअसल, मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो दिनों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. जिससे राज्य के लोगों पर मौसम की दोहरी मार पड़ सकती है.

सक्रिय हो रहे हैं दो पश्चिमी विक्षोभ

Advertisment

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं. जिसके चलते पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के असर से कल से दो दिनों तक  मेरठ, शामली और सहारनपुर समेत आसपास के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया ने BGT जीत ली तो क्या हुआ, सबसे बड़ा अवॉर्ड तो भारत को ही मिला

इस दौरान पूर्वी यूपी के भी कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने राज्य के पूर्वी जिलों के लिए ऑरेंट अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के पूर्वी जिले बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा और अयोध्या के अलावा आसपास के इलाकों में कड़ाके की ठंड के साथ भीषण कोहरा देखने को मिल सकता है.

ये भी पढ़ें: QR Code स्‍कैन कर PM Modi ने ल‍िया नमो भारत ट्रेन का ट‍िकट, यूं क‍िया साह‍िबाबाद से न्‍यू अशोक नगर तक का सफर

यूपी में ठंड से परेशान लोग

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में इनदिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसके साथ ही राज्य के पूर्वी जिलों में घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है. जिससे लोग परेशान हैं. कुछ दिलों में पिछले तीन से चार दिनों से सूर्य देव के दर्शन नहीं हो रहे हैं. जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है. इसे देखते हुए रविवार को इन इलाकों में कोल्ड डे की घोषणा की गई है. मौसम विभाग की मानें तो वेस्टर्न डिस्टरबेंस के गुजरने के बाद हल्की बारिश होने की भी संभावना है. उसके बाद मौसम साफ होने की उम्मीद है. लेकिन गलन वाली ठंड से राहत नहीं मिलेगी. 

ये भी पढ़ें: Trains Delay Today: ठंड और कोहरे के चलते रेल सेवा प्रभावित, कई घंटे की देरी से चल रही दर्जनों ट्रेन

कहां कितना दर्ज किया गया तापमान

इस दौरान ताजनगरी आगरा में शनिवार को तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि अलीगढ़ में पारा गिरकर 6.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. वहीं अयोध्या में तापमान 5.0 डिग्री तो आजमगढ़ में 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उधर बहराइच में शनिवार को तापमान 7.8 दर्ज किया गया. जबकि बलिया और बाराबंकी में पारा गिरकर 7.0 डिग्री पर आ गया. इसके साथ ही राज्य के 20 जिलों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई.

UP News UP weather alert UP Weather News up news in hindi UP weather UP Weather Forecast state news state News in Hindi UP rain alert Up weather news today
Advertisment