Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया ने BGT जीत ली तो क्या हुआ, सबसे बड़ा अवॉर्ड तो भारत को ही मिला

Jasprit Bumrah: भारत के साथ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है. लेकिन, इस सीरीज का एक अहम अवॉर्ड भारत अपने साथ लेकर घर लौटेगा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
जसप्रीत बुमराह पैट कमिंस टेस्ट

Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज मेहमान टीम की हार के साथ खत्म हुई है. टीम इंडिया को 5 मैचों की इस सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा. नतीजन, 10 साल बाद पैट कमिंस ने भारत के हाथों से BGT छीन ली है. भले ही ऑस्ट्रेलिया ने ये ट्रॉफी जीत ली हो, लेकिन एक बड़ा अवॉर्ड भारत के खाते में आया है...

Advertisment

Jasprit Bumrah ने जीता अहम अवॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में अगर सबसे अच्छे प्रदर्शन की बात करें, तो जसप्रीत बुमराह का नाम ही जहन में आता है. बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया और विकेट चटकाए. बूम-बूम ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 में 5 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 13 के औसत से 32 विकेट लिए.

इस दौरान उन्होंने 2 बार फोर विकेट हॉल और 3 बार फाइव विकेट हॉल लिए. वह इस सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया.

गौर करने वाली बात ये भी है की बुमराह ने 9 पारियों में गेंदबाजी करके 32 विकेट लिए, जबकि सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद पैट कमिंस ने 25 विकेट लिए. दोनों के बीच विकेटों की संख्या में काफी अंतर है, जो ये दिखाता है की बुमराह इस सीरीज में कितने आक्रामक रहे.

10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने जीती BGT

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम की 10 सालों से चली आ रही बादशाहत अब खत्म हो गई है. भारत ने 2017-18 में ऑस्ट्रेलिया को उनके घर पर पहली बार BGT में हराया था और ट्रॉफी अपने नाम की थी. इसके बाद फिर भारत ने हार का मुंह नहीं देखा और बैक टू बैक 4 बार ये सीरीज जीती. लेकिन, अब टीम इंडिया की जीत का सिलसिला ऑस्ट्रेलिया ने रोक दिया है और ये ट्रॉफी जीत ली है. यकीनन ऑस्ट्रेलिया के लिए ये काफी अहम पल है, जब उन्होंने घरेलू दर्शकों के सामने एक बार फिर इस ट्रॉफी को उठाया.

ये भी पढ़ें: Pat Cummins: 'थैंक्यू सो मच रोहित और बुमराह...', पैट कमिंस के बयान से लगेगी भारतीय फैंस को मिर्ची

ये भी पढ़ें: IND vs AUS: 10 साल बाद पैट कमिंस ने भारत के हाथ से छीनी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, सिडनी में चटाई धूल

cricket news in hindi sports news in hindi jasprit bumrah ind-vs-aus india vs australia भारत-ऑस्ट्रेलिया
      
Advertisment