IND vs AUS: 10 साल बाद पैट कमिंस ने भारत के हाथ से छीनी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, सिडनी में चटाई धूल

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए सिडनी टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ भारत के हाथ से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज भी निकल गई है.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए सिडनी टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ भारत के हाथ से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज भी निकल गई है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
जसप्रीत बुमराह पैट कमिंस सिडनी टेस्ट

australia vs india sydney test

IND vs AUS Live Update: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए सिडनी टेस्ट मैच में भारत को 6 विकेट से करारी हार मिली है. ये हार टीम इंडिया को काफी चुभने वाली है, क्योंकि इसकी वजह से भारतीय टीम ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाई है. सिडनी टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह दूसरी पारी में बॉलिंग करने नहीं आए, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.

Advertisment

सिडनी टेस्ट में 6 विकेट से हारा भारत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सिडनी टेस्ट मैच में रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. जहां, पहली पारी में भारत ने 185 रन का स्कोर बनाया, वहीं ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर ही ऑलआउट कर दिया था.

फिर टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 157 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों का लक्ष्य मिला. जवाब में कंगारू टीम ने सिर्फ 4 विकेट गंवाकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया और भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. 

बुमराह की खली कमी

भारतीय टीम की कमान संभाल रहे जसप्रीत बुमराह सिडनी टेस्ट मैच के तीसरे दिन फिटनेस संबंधी कारणों से मैदान से बाहर चले गए थे. हालांकि, वह भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आए. मगर, कुछ खास नहीं कर सके. लेकिन फिर वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में गेंदबाजी करने नहीं आए, जहां भारत को उनकी कमी खली.

प्रसिद्ध कृष्णा ने दूसरी पारी में 3 विकेट लिए और मोहम्मद सिराज के खाते में भी 1 विकेट आया. भारतीय गेंदबाज हार को टाल नहीं पाए और टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा.

10 साल बाद गंवाई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम की बादशाहत खत्म हो गई है. ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की. इससे पहले उसे लगातार 4 सीरीज में हार मिली थी. मगर, सिडनी में मिली हार के साथ ही टीम इंडिया के हाथ से ये ट्रॉफी निकल गई है.

ये भी पढ़ें: Virat Kohli: मेरे पास सैंडपेपर नहीं है, विराट कोहली ने सिडनी में की ऑस्ट्रेलियाई फैंस की बोलती बंद

ये भी पढ़ें: Jasprit Bumrah: जूते में सैंडपेपर छुपाकर लाए जसप्रीत बुमराह? जानें क्या है मामले की सच्चाई

sports news in hindi cricket news in hindi jasprit bumrah ind-vs-aus india vs australia
      
Advertisment