Jasprit Bumrah: जूते में सैंडपेपर छुपाकर लाए जसप्रीत बुमराह? जानें क्या है मामले की सच्चाई

Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह पर जूते में सैंडपेपर छुपाने का आरोप लग रहा है. आइए आपको इसकी वजह बताते हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
जसप्रीत बुमराह टेस्ट सैंडपेपर

Jasprit Bumrah accused of hiding sandpaper in his shoes viral video

Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे जसप्रीत बुमराह फिटनेस संबंधी कारणों के चलते दूसरी पारी में गेंदबाजी करने नहीं आए हैं. लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बुमराह पर जूते में सैंडपेपर छुपाने का आरोप लगाया जा रहा है.

Advertisment

वायरल हुआ वीडियो

सिडनी टेस्ट मैच से जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की बुमराह फील्डिंग करने जाने से पहले जूता खोलकर उसे ठीक करते हैं और वापस पहन लेते हैं. इस दौरान जूते से एक चीज गिरती है, जिसे देखकर ऑस्ट्रेलियाई फैंस भड़क रहे हैं और बिना कुछ जाने समझे बुमराह पर सैंडपेपर छुपाने का आरोप लगा रहे हैं. 

क्या है वीडियो की सच्चाई?

वायरल हो रहे वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई फैंस जसप्रीत बुमराह पर जूते में सैंडपेपर छुपाने का आरोप लगा रहे हैं. लेकिन, हम आपको बता दें की ये आरोप सरासर गलत है. चूंकि, जूते से गिरने वाली चीज सैंडपेपर की तरह दिख जरूर रही थी, लेकिन वो एक फिंगर कैप थी.

 इसे अक्सर फील्डर अपनी उंगली को इंजरी से बचाने के लिए पहनते हैं. ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान बुमराह ने भी वही किया. जब वो गेंदबाजी से फील्डिंग पर जा रहे थे तब उन्होंने अपने जूते से फिंगर कैप को निकाला.

दूसरी पारी में गेंदबाजी करने नहीं आए बुमराह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच के तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने बीच मैच में ही मैदान छोड़ दिया था. उन्हें स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया. वहीं, बुमराह दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए तो आए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह दूसरी पारी में बॉलिंग करने नहीं आए. इसका मतलब है की Jasprit Bumrah पूरी तरह फिट नहीं हैं और उनकी फिटनेस को लेकर बीसीसीआई कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी. 

बता दें, सिडनी टेस्ट में सेशन दर सेशन टीम इंडिया पिछड़ती जा रही है. यदि भारत ये मैच हारता है, तो 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को 1-3 से गंवा देगा.

ये भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal: ऑनलाइन हुआ प्यार फिर रचाई शादी, ऐसी है चहल और धनश्री की लव स्टोरी

sports news in hindi cricket news in hindi jasprit bumrah ind-vs-aus india vs australia भारत-ऑस्ट्रेलिया जसप्रीत बुमराह
      
      
Advertisment