/newsnation/media/media_files/2025/01/05/IH7hTIWrwoXk6FyNYLdK.jpg)
Jasprit Bumrah accused of hiding sandpaper in his shoes viral video
Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे जसप्रीत बुमराह फिटनेस संबंधी कारणों के चलते दूसरी पारी में गेंदबाजी करने नहीं आए हैं. लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बुमराह पर जूते में सैंडपेपर छुपाने का आरोप लगाया जा रहा है.
वायरल हुआ वीडियो
सिडनी टेस्ट मैच से जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है की बुमराह फील्डिंग करने जाने से पहले जूता खोलकर उसे ठीक करते हैं और वापस पहन लेते हैं. इस दौरान जूते से एक चीज गिरती है, जिसे देखकर ऑस्ट्रेलियाई फैंस भड़क रहे हैं और बिना कुछ जाने समझे बुमराह पर सैंडपेपर छुपाने का आरोप लगा रहे हैं.
क्या है वीडियो की सच्चाई?
वायरल हो रहे वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई फैंस जसप्रीत बुमराह पर जूते में सैंडपेपर छुपाने का आरोप लगा रहे हैं. लेकिन, हम आपको बता दें की ये आरोप सरासर गलत है. चूंकि, जूते से गिरने वाली चीज सैंडपेपर की तरह दिख जरूर रही थी, लेकिन वो एक फिंगर कैप थी.
इसे अक्सर फील्डर अपनी उंगली को इंजरी से बचाने के लिए पहनते हैं. ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान बुमराह ने भी वही किया. जब वो गेंदबाजी से फील्डिंग पर जा रहे थे तब उन्होंने अपने जूते से फिंगर कैप को निकाला.
दूसरी पारी में गेंदबाजी करने नहीं आए बुमराह
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच के तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने बीच मैच में ही मैदान छोड़ दिया था. उन्हें स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया. वहीं, बुमराह दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए तो आए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह दूसरी पारी में बॉलिंग करने नहीं आए. इसका मतलब है की Jasprit Bumrah पूरी तरह फिट नहीं हैं और उनकी फिटनेस को लेकर बीसीसीआई कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी.
बता दें, सिडनी टेस्ट में सेशन दर सेशन टीम इंडिया पिछड़ती जा रही है. यदि भारत ये मैच हारता है, तो 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को 1-3 से गंवा देगा.
ये भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal: ऑनलाइन हुआ प्यार फिर रचाई शादी, ऐसी है चहल और धनश्री की लव स्टोरी